Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजआगरा में करणी सेना का प्रदर्शन, तोड़फोड़ के बाद हाईवे जाम, सपा...

आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन, तोड़फोड़ के बाद हाईवे जाम, सपा सांसद के घर को किले जैसी सुरक्षा

शनिवार को करणी सेना ने आगरा में राणा सांगा की जयंती पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सपा सांसद रामजी लाल सुमन के उस बयान के विरोध में था, जिसे करणी सेना ने राणा सांगा के सम्मान के खिलाफ बताया। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तलवारें और डंडे लेकर जुटे और सांसद के घर कूच का ऐलान कर दिया।

प्रदर्शन के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ी, नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

प्रदर्शन के बाद जब करणी सेना के कार्यकर्ता लौट रहे थे, तब उन्होंने रास्ते में लगी बैरिकेडिंग को लाठी-डंडों से तोड़ दिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस को तुरंत सक्रिय होना पड़ा।

करणी सेना ने दी खुली चेतावनी, बोले- कोई नहीं रोक सकता

करणी सेना युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने बयान दिया कि प्रशासन चाहे जो कर ले, वे सपा सांसद के घर जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम यहां पूरी तैयारी से आए हैं, कोई हमें रोक नहीं सकता। हम पीछे हटने वालों में नहीं हैं।”

पुलिस और प्रशासन ने किया कड़ा बंदोबस्त, ड्रोन से निगरानी

संभावित टकराव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया। 500 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई, बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर रखे गए। 10,000 पुलिस और PAC जवानों की तैनाती की गई और ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी होती रही।

सपा सांसद के घर पर 1,000 जवान, खुद लगाए बाउंसर

सपा सांसद रामजी लाल सुमन पूरे दिन अपने घर पर ही रहे, जो पूरी तरह पुलिस सुरक्षा में घिरा रहा। उनके घर के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया, मेटल डिटेक्टर लगाए गए और खुद सांसद ने 10 निजी बाउंसर सुरक्षा में लगाए। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बनी रही।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना ने आगरा में किया जोरदार प्रदर्शन।
  2. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर कूच का ऐलान, तलवारें और डंडे लहराए।
  3. बैरिकेडिंग तोड़कर नेशनल हाईवे पर जाम लगाया गया, यातायात बाधित।
  4. प्रशासन ने तैनात किए 10,000 से अधिक जवान, ड्रोन से की गई निगरानी।
  5. सांसद के घर को किले जैसा बनाया गया, एक किलोमीटर का इलाका सील।
अन्य खबरें