जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है। इस मुठभेड़ में DSP धीरज सिंह समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज (JMC) भेजा गया है।
मुठभेड़ कठुआ के जुठाना इलाके में तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को 4-5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर इलाके को घेरा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि बाकी आतंकी घने जंगलों में भागने की कोशिश कर रहे हैं।
हीरानगर सेक्टर में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले सोमवार को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बना लिया था, लेकिन मौका मिलने पर परिवार के तीनों सदस्य आतंकियों के चंगुल से बचकर भाग निकले।
मुठभेड़ के दौरान एक बच्ची को मामूली चोटें आई थीं, लेकिन आतंकी भागने में सफल रहे। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थीं।
कुपवाड़ा में भी हुआ था एनकाउंटर
17 मार्च को कुपवाड़ा जिले के खुरमोरा राजवार इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया, जबकि कुछ आतंकी घेरा तोड़कर भागने में सफल रहे थे।
इस ऑपरेशन में एक जवान घायल हुआ था। सेना को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों के पास से एक असॉल्ट राइफल भी बरामद की गई थी।
इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई, सर्च ऑपरेशन जारी
कठुआ और आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने अलर्ट जारी कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है। घने जंगलों और आसपास के गांवों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि फरार आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

- कठुआ जिले के जुठाना इलाके में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी।
- अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि तीन आतंकियों की तलाश जारी।
- DSP धीरज सिंह समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल, सभी को जम्मू मेडिकल कॉलेज (JMC) में भर्ती कराया गया।
- सुरक्षाबलों को 4-5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया।
- हीरानगर सेक्टर में हाल ही में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया।