सोमवार देर रात बिहार के कटिहार जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें मौके पर ही 8 लोगों की जान चली गई। दो अन्य घायल हुए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 6 लोग सुपौल जिले के निवासी हैं।
मक्के के ढेर से गाड़ी हुई असंतुलित
हादसा समेली प्रखंड कार्यालय के पास चांदपुर चौक के निकट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी मक्के के ढेर पर चढ़ गई जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया। इसके बाद वह अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ी। ट्रैक्टर पर भी मक्का लोड था। हादसे के समय स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें दूल्हा शामिल नहीं था।
डिबरा बाजार से आ रही थी बारात
पूर्णिया जिले के डिबरा बाजार से निकली बारात 5 गाड़ियों में सवार होकर कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशकीपुर गांव जा रही थी। स्कॉर्पियो में सवार लोग इसी बारात का हिस्सा थे। हादसे के समय गाड़ी चांदपुर चौक पार कर रही थी जब यह दुखद घटना घटी।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। घायल बारातियों को तत्काल समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया।
स्थानीय युवक ने बताई हादसे की पूरी कहानी
घटना के पीछे बाइक से आ रहे एक अन्य बाराती ने बताया, “हम डिबरा बाजार से खुदकीपुर जा रहे थे। टिकापट्टी पुल के नीचे मक्के का ढेर था, गाड़ी उस पर चढ़ गई और असंतुलित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई।”