राजस्थान के कोटा शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल के पास कुछ युवकों ने एक मैकेनिक की चाकू से हत्या कर दी, जबकि वर्कशॉप मालिक को डंडे और सरिए से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घटना रात करीब 9 बजे की है। इश्तिहाक अहमद अपनी वर्कशॉप बंद कर रहे थे, इस दौरान बाहर खड़ी गाड़ियों को पार्क किया जा रहा था। इसी दौरान पीछे खड़ी एक स्कूटी को जब मैकेनिक सुरेंद्र स्कूटी हटाने लगा, वहां पहुंचे 4–5 युवक उससे उलझ गए। देखते ही देखते युवकों ने सुरेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
इश्तिहाक जब उसे बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और डंडे व लोहे की रॉड से हाथ-पैर तोड़ डाले। दोनों को वहीं लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि इश्तिहाक का इलाज जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर रही है।
महावीर नगर थाना प्रभारी के अनुसार, “सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

- गुरुवार रात कोटा के अहिंसा सर्किल पर पार्किंग को लेकर कहासुनी, मैकेनिक सुरेंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
- वर्कशॉप मालिक इश्तिहाक अहमद को डंडे और सरिए से पीटा गया, जिससे उनके हाथ-पैर टूट गए।
- हमला 4-5 युवकों द्वारा किया गया, जो स्कूटी हटाने के मामूली विवाद में आक्रामक हो उठे और मारपीट पर उतर आए।
- घायल दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मैकेनिक को मृत घोषित कर दिया गया।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी की संभावना।