मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए गए पैरोडी सॉन्ग के चलते पुलिस ने उन्हें 31 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले, उन्हें दो बार समन जारी किया जा चुका है।
टी-सीरीज ने भेजा कॉपीराइट नोटिस
कामरा के इस वीडियो में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने ‘हवा हवाई’ की पैरोडी थी, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया था। इस पर टी-सीरीज ने कॉपीराइट नोटिस जारी कर दिया। खुद कुणाल ने एक्स (Twitter) पर यह जानकारी साझा की और इस फैसले को “कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला” करार दिया।
कामरा का आरोप: यूट्यूब ने वीडियो ब्लॉक किया, मोनेटाइजेशन भी हटा
कुणाल कामरा ने कहा कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ को यूट्यूब से कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे उनकी कमाई भी बंद हो गई। उन्होंने टी-सीरीज पर तंज कसते हुए पोस्ट किया—
“हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य फेयर यूज के तहत आते हैं। अगर मेरा वीडियो हटाया जाता है, तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो भी हटाना पड़ेगा। क्रिएटर्स कृपया इसे नोट करें।”
गाने में शिंदे को ‘गद्दार’ कहने से भड़के समर्थक
कुणाल कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे के राजनीतिक सफर पर व्यंग्य किया था। उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था। इस पर शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने मुंबई के ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ कर दी।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“यह वही व्यक्ति (कामरा) है जिसने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर भी टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि किसी के लिए काम करना है।”
कामरा ने माफी से किया इनकार
कॉमेडी शो में हुई तोड़फोड़ को लेकर कामरा ने कहा कि वह अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि वह अपने व्यंग्य जारी रखेंगे।