Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजबिहार में दो दिनों में आकाशीय बिजली से 38 मौतें, मुख्यमंत्री ने...

बिहार में दो दिनों में आकाशीय बिजली से 38 मौतें, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

बिहार के कई जिलों में मौसम ने भीषण रूप धारण कर लिया है। गुरुवार को तेज हवाओं और वज्रपात की चपेट में आकर कम से कम 25 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले में सबसे अधिक 18 लोगों की मौत हुई, वहीं सीवान में दो, और कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर, और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की जान गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सभी मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

बुधवार को भी 13 लोगों की गई थी जान

इससे एक दिन पहले, यानी बुधवार को भी बिहार के चार जिलों में 13 लोगों की मौत वज्रपात से हो चुकी थी। सरकारी बयान के मुताबिक, बेगूसराय में पांच, दरभंगा में चार, मधुबनी में तीन और समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि यह आपदा राज्य के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और सभी प्रभावित परिवारों के प्रति मुख्यमंत्री ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को अविलंब सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री की अपील: खराब मौसम में रहें सतर्क और सुरक्षित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घर के भीतर रहें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि वज्रपात से होने वाली क्षति को रोका जा सके।

IMD ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के लिए 9 और 10 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी थी कि 10 अप्रैल को किशनगंज और सुपौल में भारी वर्षा की संभावना है।

अन्य खबरें