नेशनल ब्रेकिंग. राज्यसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘ठोकेंगे’ वाले बयान से माहौल गरमा गया। डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने जब दिग्विजय सिंह को बोलने का मौका दिया, तो खड़गे बीच में बोल पड़े।
खड़गे और हरिवंश के बीच हुई तीखी नोकझोंक
डिप्टी चेयरमैन ने खड़गे को टोकते हुए कहा, “आप पहले ही बोल चुके हैं।” इस पर खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, “यह क्या डिक्टेटरशिप है? मैं हाथ जोड़कर आपसे बोलने की अनुमति मांग रहा हूं।” हरिवंश ने फिर उन्हें बैठने के लिए कहा, क्योंकि दिग्विजय सिंह को बोलने का समय था।
खड़गे का ‘ठोकेंगे’ बयान और विवाद
इसके बाद खड़गे ने कहा, “वो तो बोलेंगे ही, लेकिन आपको क्या-क्या ठोकना है हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को भी ठोकेंगे।” खड़गे के इस बयान पर हरिवंश ने आपत्ति जताई, तो खड़गे ने कहा कि वे सरकार की नीतियों को आलोचना करने की बात कर रहे थे।