Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड: मां बनने वाली है मुस्कान, पॉजिटिव आई प्रेग्नेंसी...

मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड: मां बनने वाली है मुस्कान, पॉजिटिव आई प्रेग्नेंसी रिपोर्ट

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने इसकी पुष्टि की है। जेल प्रशासन की मांग पर जिला अस्पताल से आई मेडिकल टीम ने मुस्कान की जांच की और प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया।

जेल में पहुंची मेडिकल टीम

चौधरी चरण सिंह जिला जेल प्रशासन ने सीएमओ को पत्र लिखकर महिला डॉक्टर की मांग की थी, जिससे मुस्कान सहित एक अन्य महिला बंदी की मेडिकल जांच हो सके। सोमवार को जिला अस्पताल से महिला गाइनेकोलॉजिस्ट जेल पहुंचीं और जांच के बाद मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि की गई।

जेल प्रशासन का बयान – स्वस्थ है मुस्कान

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुस्कान की तबीयत जेल में बिगड़ रही है, लेकिन वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस खबर को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मुस्कान अब पूरी तरह स्वस्थ है और नशे के लक्षण भी खत्म हो चुके हैं। नियमित मेडिकल जांच के तहत ही उसकी निगरानी की जा रही है।

पति की हत्या कर ड्रम में किया था सील

मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या की और शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे देश को चौंका दिया था। फिलहाल दोनों आरोपी मेरठ जेल में बंद हैं।

पहले से है एक बेटी

मुस्कान की एक बेटी पहले से है, जो इस समय अपने नाना-नानी के पास रह रही है। हाल ही में जेल में मुस्कान को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद से उसकी प्रेग्नेंसी को लेकर संदेह जताया गया था। अब इसकी पुष्टि हो चुकी है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव – जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया, CMO ने पुष्टि की।
  2. जेल में हुई मेडिकल जांच – जिला अस्पताल से महिला डॉक्टरों की टीम ने मेरठ जेल पहुंचकर मुस्कान की जांच की।
  3. हत्या का आरोप – मुस्कान पर प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या का आरोप है।
  4. शरीरिक हालत सामान्य – जेल प्रशासन के अनुसार मुस्कान की तबीयत ठीक है, नशे के लक्षण भी खत्म हो चुके हैं।
  5. पहले से है एक बेटी – मुस्कान की एक बेटी पहले से मौजूद है, जो अब अपने नाना-नानी के पास रह रही है।
अन्य खबरें