Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमोहम्मद शमी के रोजे न रखने पर बवाल, एनर्जी ड्रिंक पर मौलाना...

मोहम्मद शमी के रोजे न रखने पर बवाल, एनर्जी ड्रिंक पर मौलाना भड़के, भाजपा और कांग्रेस ने किया समर्थन

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी जताई। भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने शमी का समर्थन करते हुए कहा कि शमी देश के लिए खेल रहे हैं। जानिए पूरा मामला।

नेशनल ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी जताई। भाजपा और कांग्रेस ने शमी का समर्थन करते हुए कहा कि शमी देश के लिए खेल रहे हैं और उनपर इस तरह के आरोप लगाना गलत है। 14 महीने बाद शानदार वापसी करने वाले शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश के बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि रमजान के पवित्र महीने में शमी ने रोजा नहीं रखा, जो इस्लामिक कानून के अनुसार गुनाह माना जाता है। रजवी ने कहा कि शरीयत की नजर में यह गलत है और शमी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। दरअसल, मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शमी को ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया था, जिससे यह विवाद शुरू हुआ।

शमी को शरीयत के नियमों का पालन करने की सलाह

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता है, तो वह शरीयत के अनुसार गुनहगार माना जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को निभाना भी जरूरी है। रजवी ने शमी को शरीयत के नियमों का पालन करने और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनने की सलाह दी।

शमी के भाई मुमताज ने किया बचाव

शमी के चचेरे भाई मुमताज ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोहम्मद शमी देश के लिए खेल रहे हैं और उनपर इस तरह के आरोप लगाना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि शमी अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को निभा रहे हैं और हमें उनके समर्थन में खड़ा होना चाहिए।

भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने किया समर्थन

भाजपा नेता मोहसिन रजा ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह इंसान और अल्लाह के बीच का मामला है और किसी मुल्ला को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि शमी अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे हैं और हमारे धर्म में इसकी इजाजत है। वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी शमी का समर्थन करते हुए कहा कि शमी देश के लिए काम कर रहे हैं और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

शमी की क्रिकेट में शानदार वापसी

14 महीने की चोट के बाद मोहम्मद शमी ने क्रिकेट में शानदार वापसी की है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद उन्हें एड़ी की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी अब तक 4 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं और टॉप-2 विकेट टेकर में शामिल हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का विवादों से पुराना नाता

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। वह ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक हैं। उन्होंने इस्लामिक इतिहास और धर्मशास्त्र पर कई किताबें लिखी हैं।

अन्य खबरें