📰 सुप्रभात!
हर सुबह अपने साथ नई हलचल, नई उम्मीदें और ज़रूरी खबरें लेकर आती है। नेशनल ब्रेकिंग के इस खास मॉर्निंग बुलेटिन में हम लेकर आए हैं देश-दुनिया की वो तमाम बड़ी खबरें, जो आज की दिशा तय करेंगी। 24 अप्रैल के घटनाक्रमों ने जहां देशभर में चर्चाएं बटोरीं, वहीं 25 अप्रैल की सुबह भी कई महत्वपूर्ण अपडेट्स के साथ सामने आई है।
🔴 आज की बड़ी खबरें
📌 आज है विश्व मलेरिया दिवस
विश्व मलेरिया डे हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत 2008 में WHO द्वारा की गई थी। इससे पहले, 2001 से अफ्रीका मलेरिया दिवस मनाया जाता था, लेकिन बाद में यह महसूस किया गया कि मलेरिया एक वैश्विक समस्या है। इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी गई।
📌 शहर-शहर बंद रहेंगे बाजार
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के विरोध में आज देशभर के कई बड़े और छोटे शहरों में बाजार बंद रहेंगे। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के व्यापारी संगठनों ने भी बाजार बंद रखने का ऐलान किया है।
📌 यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) आज 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय में जारी होगा। छात्र अपने परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकेंगे।
📌 चेपॉक में आज ‘लाज बचाने’ की जंग: CSK बनाम SRH
आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। दोनों टीमें पिछला मैच हार चुकी हैं और अब चेपॉक की पिच पर एक नई शुरुआत की उम्मीद करेंगी।
- 🏟️ स्थान: एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 🕢 समय: शाम 7:30 बजे
- 📺 लाइव: स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा
- 📊 हेड-टू-हेड: SRH ने चेपॉक में अब तक एक भी मैच नहीं जीता, जबकि CSK भी घरेलू मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।
🔴 25 अप्रैल 2025 की टॉप खबरें
🔸 सर्वदलीय बैठक में सख्त कदम उठाने के संकेत
दिल्ली में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जमकर निंदा की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🔸 पाक रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ा
फिरोज़पुर सेक्टर में बुधवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब बीएसएफ के कांस्टेबल पीके सिंह गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की ओर चले गए। उस वक्त वह ड्यूटी पर थे और अपने खेतों की रखवाली कर रहे किसानों के साथ थे।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🔸 भारत के सख्त कदमों से बौखलाया पाकिस्तान
भारत की तरफ से सिंधु जल संधि पर दोबारा सोचने के संकेतों के बाद पाकिस्तान के सुर बदल गए हैं। पाकिस्तान की NSC ने कहा कि सिंधु जल संधि एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है और भारत इसे अकेले खत्म नहीं कर सकता। पाकिस्तान ने इसे अपनी जनता के लिए जीवन रेखा बताया और धमकी दी कि अगर भारत ने पानी रोका तो यह युद्ध की कार्यवाही मानी जाएगी।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🔸 पीएम मोदी की आतंकियों को चेतावनी
बिहार के पीएम मोदी ने गुरुवार को देश और दुनिया को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाए।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🔸 पहलगाम में मृतकों को अंतिम विदाई
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है। गुरुवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में शहीदों की अंतिम यात्रा निकली, जिसने हर आंख को नम कर दिया।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🗺️ राज्य
देशभर के राज्यों से आई बड़ी खबरें न सिर्फ चौंकाने वाली हैं, बल्कि कुछ घटनाओं ने प्रशासन से लेकर आम जनता तक को झकझोर कर रख दिया है। खासतौर पर हरियाणा और राजस्थान से जुड़ी इन प्रमुख रिपोर्ट्स पर डालते हैं एक नजर-
🔸 जयपुर के नीरज को नम आंखों से विदाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह मालवीय नगर स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे, जहां उन्होंने नीरज को श्रद्धांजलि दी। वहां मौजूद नीरज की मां ज्योति मुख्यमंत्री को देखते ही अपने आंसू रोक नहीं पाईं। सीएम ने उनके आंसू पोछे और गहरी संवेदना प्रकट की।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🔸 शहीद लेफ्टिनेंट विनय का फर्जी वीडियो
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नारवाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक कपल डांस करता नजर आ रहा है।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🏏 खेल
IPL 2025 में रोमांच चरम पर है! प्लेऑफ की जंग अब हर मुकाबले को और दिलचस्प बना रही है। डालते हैं नजर आज की बड़ी स्पोर्ट्स हेडलाइन्स पर—
🔸 बेंगलुरु को घर पर मिली पहली जीत
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गेंद हेजलवुड की ही घूमा। 19वें ओवर में सिर्फ 1 रन देकर दो विकेट चटकाए—ध्रुव जुरेल और जोफ्रा आर्चर। राजस्थान को 12 बॉल में 18 रन चाहिए थे, मगर हेजलवुड ने पूरा समीकरण उलट दिया।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
📜 इतिहास में आज का दिन – 25 अप्रैल
आज के दिन इतिहास में घटी कुछ प्रमुख घटनाएं:
- 2008: विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक करना और इसे खत्म करने के लिए मिलकर काम करना।
- 1982: दिल्ली में रंगीन टेलीविजन प्रसारण की शुरुआत – इसने भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग में एक नई क्रांति की नींव रखी।
- 1801: अमृतसर संधि – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और महाराजा रणजीत सिंह के बीच यह संधि पंजाब में ब्रिटिश और सिख साम्राज्य के बीच संबंधों को स्थिर करने के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम थी।