Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजनागौर में दो भीषण सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत, तीन कॉलेज...

नागौर में दो भीषण सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत, तीन कॉलेज के छात्र शामिल

नेशनल ब्रेकिंग. राजस्थान के नागौर जिले में दो अलग–अलग हादसों में सात जनों की मौत हो गई। इनमें तीन लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के डेह कस्बे के पास नागौर-लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्लीपर बस ट्रक से टकराकर पलट गई। इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों हर्षित, आरुषि और आरव के रूप में हुई है। यह सभी छात्र पटियाला से वापस जोधपुर लौट रहे थे। हादसे में 24 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से गंभीर घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया।

बस पलटने से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और कई यात्री घायल हो गए। घायल छात्रों में भानु, साक्षी, मोहम्मद, वेद, वासुदेव, वृंद्धा समेत कई लोग शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।

दूसरे हादसे में कार पलटी

वहीं एक अन्य हादसा नागौर में बीकानेर रोड पर बाराणी गांव के पास हुआ। जिसमें चार युवकों की जान चली गई। हादसा देर रात हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी युवक बाराणी गांव के निवासी थे, और हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में मारे गए युवकों में सुशील जाट, मेहराम जाट, महेन्द्र और रेवंतराम शामिल हैं।

अन्य खबरें