Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजकोटा में एक और NEET स्टूडेंट किया सुसाइड: 'प्रेशर नहीं था', सुसाइड...

कोटा में एक और NEET स्टूडेंट किया सुसाइड: ‘प्रेशर नहीं था’, सुसाइड नोट में लिखा आखिरी मैसेज

राजस्थान के कोटा से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक होस्टल में यह घटना घटी। मृतक छात्र बिहार के छपरा जिले का निवासी था और कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रहा था।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें छात्र ने लिखा, “नीट के प्रेशर से सुसाइड नहीं कर रहा हूं, कृपया मेरा और मेरे परिवार का नाम सार्वजनिक न करें।”

कुछ ही दिन बाद था NEET एग्जाम, लौटने वाला था घर

कुन्हाड़ी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने जानकारी दी कि छात्र अपने कमरे में पंखे से लटका मिला। मौके से रस्सी और सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि कुछ ही दिन बाद उसका NEET एग्जाम था और वह परीक्षा के बाद अपने घर जाने की योजना बना रहा था। इससे पहले ही उसने यह कठोर कदम उठा लिया।

आखिरी रात दोस्तों संग खाना

छात्र के व्यवहार में आत्महत्या से पहले कोई विशेष बदलाव नहीं देखा गया। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात उसने अपने दोस्तों के साथ सामान्य रूप से खाना खाया और फिर कमरे में चला गया। तड़के उसने अपनी बहन से मैसेज पर बातचीत की। इसके बाद जब बहन को कुछ संदेह हुआ, तो उसने तुरंत होस्टल संचालक को कॉल किया।

जब होस्टल संचालक ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को सूचित किया गया। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस कमरे में पहुंची, तब छात्र फंदे से लटका मिला।

शव मोर्चरी में सुरक्षित

पुलिस ने छात्र का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया रुकी हुई है और परिजनों के कोटा पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।

अन्य खबरें