Monday, April 28, 2025
spot_img
HomeबाजारNSDL का 3,000 करोड़ रुपये का IPO इस महीने हो सकता है...

NSDL का 3,000 करोड़ रुपये का IPO इस महीने हो सकता है लॉन्चशेयर बाजार में निवेशकों के लिए नया अवसर

नेशनल ब्रेकिंग. डिपॉजिटरी कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) इस महीने अपना बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च कर सकती है। फरवरी में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस IPO के जरिए NSDL का लक्ष्य शेयर बाजार से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

नियामक अनुमोदन की प्रक्रिया में NSDL

IPO लॉन्च करने से पहले NSDL को विभिन्न नियामक मंजूरियों की आवश्यकता होगी, जिसमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्वीकृति भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी जरूरी अप्रूवल प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है, और मार्च के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी जल्द से जल्द IPO लॉन्च करने की योजना बना रही है।

NSDL क्या काम करती है?

NSDL भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डिपॉजिटरी कंपनी है। इसकी स्थापना 1996 में हुई थी, और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह निवेशकों के शेयर और अन्य सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रखती है। भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधाएं देने वाली यह पहली डिपॉजिटरी थी और डीमैट अकाउंट्स के प्रबंधन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

IPO में कौन बेच रहा है शेयर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, SEBI की ओर से मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) के रूप में मिली मंजूरी के चलते NSDL IPO लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस इश्यू में NSE, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC बैंक सहित कई प्रमुख संस्थाएं 5.72 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की योजना बना रही हैं, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।

अन्य खबरें