Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूज128 साल बाद ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी: लॉस एंजिलिस 2028 में...

128 साल बाद ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी: लॉस एंजिलिस 2028 में T20 फॉर्मेट में भिड़ेंगी 6-6 टीमें

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट एक बार फिर से खेलों का हिस्सा बनेगा, वो भी पूरे 128 साल के लंबे अंतराल के बाद। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को यह ऐलान किया कि 2028 के ओलिंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी20 फॉर्मेट के तहत मुकाबले कराए जाएंगे।

मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में होंगी 6-6 टीमें
दोनों कैटेगरी में कुल 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी और हर टीम को 15-15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुनने की अनुमति होगी। इसका मतलब कुल 180 क्रिकेटर (90 मेंस और 90 विमेंस) ओलिंपिक मंच पर खेलते नजर आएंगे।

1900 में हुआ था क्रिकेट का पहला और आखिरी मुकाबला
ओलिंपिक इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार, 1900 के पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। उस समय ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच केवल एक ही मुकाबला हुआ था, जिसे फाइनल घोषित किया गया। ग्रेट ब्रिटेन ने उस मैच में जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता था जबकि फ्रांस को सिल्वर मिला था।

क्वालिफिकेशन प्रक्रिया और वेन्यू पर अभी सस्पेंस
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी पांच टीमें कैसे क्वालिफाई करेंगी और मैच किस स्टेडियम या शहर में होंगे। हालांकि न्यूयॉर्क इस रेस में एक प्रमुख दावेदार है। मेजबान अमेरिका की टीम को सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि अन्य टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा।

क्रिकेट की बढ़ती मौजूदगी: कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में दिखा दबदबा
क्रिकेट पहले भी बहु-खेल प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहा है। 1998 और 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में और 2010, 2014 व 2023 के एशियन गेम्स में इसे शामिल किया गया। खास बात यह रही कि 2023 एशियन गेम्स में भारत ने मेंस और विमेंस दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा दिखाया।

2028 ओलिंपिक में होंगे 351 मेडल इवेंट्स
लॉस एंजिलिस 2028 में कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो पेरिस 2024 के मुकाबले 22 अधिक हैं। इसमें 10,500 एथलीट हिस्सा लेंगे—5,333 महिला और 5,167 पुरुष खिलाड़ी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. 128 साल बाद क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी — 1900 के बाद पहली बार 2028 में क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल किया गया है।
  2. मेंस और विमेंस दोनों वर्गों में 6-6 टीमें — प्रत्येक टीम को 15-15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुनने की अनुमति होगी।
  3. टी20 फॉर्मेट में होंगे मुकाबले — पारंपरिक फॉर्मेट की जगह चुना गया है तेज़ और लोकप्रिय T20 प्रारूप।
  4. अमेरिका को मिलेगा होस्ट नेशन का फायदा — अमेरिका स्वत: क्वालिफाई करेगा, बाकी टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा।
  5. अभी तय नहीं हुआ क्वालिफिकेशन प्रोसेस और वेन्यू — न्यूयॉर्क संभावित मेजबान शहर हो सकता है, पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।
अन्य खबरें