हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है। इस बार कारण है एक ऐसा मामला, जिसने हर किसी को चौंका दिया। यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने अपनी प्रेमिका को एक बड़े सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में लाने की कोशिश की। यह अजीबोगरीब हरकत तब पकड़ी गई जब हॉस्टल के गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड को सूटकेस से संदिग्ध आवाज सुनाई दी।
टक्कर के बाद सूटकेस से आई चीख
जानकारी के अनुसार, छात्र जैसे ही अपने भारी सूटकेस को लेकर हॉस्टल में प्रवेश करने लगा, तभी वह किसी चीज से टकरा गया। उसी क्षण सूटकेस के अंदर से एक हल्की चीख सुनाई दी। सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ और उसने छात्र को रोक लिया। जब गार्ड ने सूटकेस खुलवाया, तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं — अंदर से एक युवती निकली, जो उस छात्र की प्रेमिका थी।
वायरल हुआ हॉस्टल का वीडियो
घटना के दौरान मौजूद कुछ छात्रों ने इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सूटकेस खोलते ही युवती बाहर निकलती है और वहां मौजूद लोग हैरानी और हंसी में पड़ जाते हैं। छात्र अपनी इस हरकत से शर्मिंदा नजर आता है, जबकि गार्ड उससे सवाल पूछते हुए दिख रहा है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साधी चुप्पी
इस मामले पर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। छात्र और उसकी प्रेमिका — दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। यह घटना यूनिवर्सिटी की हॉस्टल नीतियों का स्पष्ट उल्लंघन है, और इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
पहले भी विवादों में रह चुकी है यूनिवर्सिटी
यह पहली बार नहीं है जब ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी विवादों में घिरी हो। फरवरी 2025 में भी यह यूनिवर्सिटी तब चर्चा में आई थी जब एक रैगिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें छह सीनियर छात्रों ने एक जूनियर को बेल्ट से पीटा था। उस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इन घटनाओं ने यूनिवर्सिटी की अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

- सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में छात्र ने प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में लाने की कोशिश की।
- सूटकेस से आई संदिग्ध आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र को रोका और मामला सामने आया।
- घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें युवती सूटकेस से बाहर निकलती दिख रही है।
- यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया, लेकिन जांच शुरू हो चुकी है।
- इससे पहले फरवरी 2025 में यूनिवर्सिटी रैगिंग विवाद के चलते भी सुर्खियों में रही थी।