जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे पहलगाम में आतंकी हमले वाली जगह पहुंचे। इसके साथ ही शाह लगातार सुरक्षा एजेंसियों से बैठक कर रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF (The Resistance Front) ने ली है। हमले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी शुरू कर दी है।
पहलगाम में हमले वाली जगह पहुंचे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में जान गंवाने वालों को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी और सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। वे घटनास्थल पहलगाम भी पहुंचे और हमले की जानकारी ली। देश के प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी से बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर भारत को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द ट्रूथ’ पर लिखा, “कश्मीर से बेहद दुखद खबर आई है। आतंक के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।”
पाकिस्तान बोला- सरकार के खिलाफ विद्रोह
हमले के बावजूद पाकिस्तान अपने बेतूके बयानों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में जो हिंसा हो रही है, वह घरेलू कारणों और विद्रोह के हालातों की वजह से हो रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले में लोगों की मौत पर चिंता जताई है, लेकिन पाकिस्तान ने इसे आतंकी हमला कहने या इसकी निंदा करने से दूरी बनाई।
सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पीड़ितों की जानकारी और मदद के लिए सरकार ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
- श्रीनगर इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 0194-2457543, 0194-2483651
- ADC श्रीनगर आदिल फरीद: 7006058623
- अनंतनाग पुलिस: 9596777669 / 01932225870
- वॉट्सऐप: 9419051940

- घटना मंगलवार दोपहर 2:45 बजे की है, जब पहलगाम से करीब 6 किमी दूर बैसरन घाटी में 3 से ज्यादा आतंकियों ने हमला किया।
- इस आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत और 20 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है।
- लश्कर समर्थित The Resistance Front (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है; दो विदेशी और दो स्थानीय आतंकियों की पहचान की गई है।
- गृह मंत्री अमित शाह लगातार सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क में हैं और जल्द घटनास्थल का दौरा करेंगे।
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बात कर पूरे समर्थन का आश्वासन दिया और घटना की कड़ी निंदा की।