पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से तेज और टारगेटेड एक्शन देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों में सुरक्षाबलों ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में तलाशी अभियान चलाकर 6 आतंकियों के घर गिरा दिए हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा के आसिफ शेख, आदिल ठोकेर और हारिस अहमद, जैश-ए-मोहम्मद के अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल हैं।
आसिफ और आदिल के नाम हालिया पहलगाम आतंकी हमले में सामने आए थे, जबकि अहसान उल हक पहले से ही खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। जानकारी के मुताबिक, वह 2018 में पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा था। यह कार्रवाई घाटी में बढ़ते आतंकी नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया जवाब
इसी बीच, सुरक्षा हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। यह गोलीबारी शनिवार तड़के तक जारी रही, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस फायरिंग में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
गुजरात में घुसपैठियों पर पुलिस का शिकंजा, 500 बांग्लादेशी हिरासत में
सुरक्षा के मोर्चे पर देश के पश्चिमी हिस्से में भी बड़ी कार्रवाई हुई है। गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में पुलिस ने 500 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया है। यह कदम गृह मंत्री अमित शाह की उस अपील के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने सभी राज्यों से घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें उनके देश भेजने की बात कही थी।

गुजरात पुलिस की इस कार्रवाई को गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत देखा जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। फिलहाल, इन घुसपैठियों की पहचान और कागजी प्रक्रिया को लेकर पूछताछ जारी है।
सिंधु जल संधि पर सरकार का सख्त रुख
शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर सिंधु जल संधि को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल सहित कई मंत्री शामिल हुए। बैठक के बाद पाटिल ने कहा कि सरकार सिंधु जल संधि पर शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म उपायों पर काम कर रही है, ताकि भारत का पानी पाकिस्तान न जा सके। जल्द ही नदियों से गाद निकालने का अभियान शुरू होगा, जिससे पानी के बहाव को रोका जा सकेगा। यह कदम पाकिस्तान को मिलने वाले जल प्रवाह को नियंत्रित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
कश्मीर दौरे पर सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हमले के बाद कश्मीर दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और सेना के जवानों से बातचीत भी की। इधर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। UNSC ने अपने बयान में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की जरूरत पर जोर दिया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
कुलगाम और बांदीपोरा में कार्रवाई जारी
शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के काइमोह इलाके के ठोकरपोरा गांव में दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया। बांदीपोरा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कुलनार बाजीपोरा इलाके में छिपे आतंकियों की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ छिड़ गई। पिछले दो दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें।
हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के 5 बड़े फैसले
पहला फैसला
पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद का समर्थन रोकने तक 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित।
दूसरा फैसला
अटारी-वाघा चेक पोस्ट को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया। वैध दस्तावेज के साथ जो लोग पहले ही पार कर चुके हैं, उन्हें 1 मई से पहले वापस जाने को कहा गया।
तीसरा फैसला
पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारत में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। पहले जारी किए गए सभी SVES वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। SVES वीजा पर पहले से भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को अगले 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा।
चौथा फैसला
दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा और सैन्य सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया गया। उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया। इसी तरह भारत अपने रक्षा सलाहकारों को इस्लामाबाद से वापस बुलाएगा। उन्हें पांच सहयोगी स्टाफ भी वापस बुलाए जाएंगे। इन पदों को अब शून्य माना जाएगा।
पांचवां फैसला
दोनों उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 करने का फैसला लिया गया है। यह कटौती 1 मई 2025 तक प्रभावी होगी।

- शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कई पोस्टों पर हल्के हथियारों से फायरिंग की।
- भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए मजबूती से जवाब दिया, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं।
- पहलगाम हमले के बाद घाटी में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई तेज, पुलवामा और अनंतनाग में आतंकियों के घर ध्वस्त किए गए।
- सिंधु जल संधि को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर हुई बैठक, पानी रोकने की रणनीति पर काम जारी।
- कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी, बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़, कुलगाम में दो मददगार गिरफ्तार।