Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजप्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ 2025 की सफलता को बताया ‘जनता...

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ 2025 की सफलता को बताया ‘जनता जनार्दन का संकल्प’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 ने भारत की सांस्कृतिक भव्यता और विराट स्वरूप को पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता का श्रेय देश की जनता, श्रद्धालुओं और प्रशासनिक कर्मयोगियों को दिया।

महाकुंभ के सफल आयोजन पर पीएम मोदी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक था। उन्होंने कहा, ‘गंगा जी को धरती पर लाने के लिए भगीरथ का प्रयास लगा था। वैसा ही प्रयास हमने कुंभ में भी देखा। महाकुंभ जनता जनार्दन के संकल्पों से प्रेरित था और इसमें पूरे विश्व ने भारत की महान परंपराओं और संस्कृति के विराट स्वरूप के दर्शन किए।’

आध्यात्मिकता और आस्था का संगम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे और अपने श्रद्धा भाव के साथ इस पवित्र आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन को भारत की आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि ‘देश ने करीब डेढ़ महीने तक महाकुंभ के उत्साह और उमंग को अनुभव किया। कैसे चिंता से ऊपर उठकर श्रद्धालु श्रद्धा भाव से जुटे, यह हमारी बहुत बड़ी ताकत है।’

प्रयागराज की जनता और कर्मयोगियों को पीएम मोदी का धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से प्रयागराज के निवासियों, उत्तर प्रदेश की जनता और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान रहा है। मैं सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं।’

भारत की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है महाकुंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत का सबसे बड़ा उत्सव है। उन्होंने इसे देश के आत्मविश्वास, आध्यात्मिकता और वैश्विक प्रभाव का प्रतीक बताया।

महाकुंभ 2025 के इस ऐतिहासिक आयोजन ने भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई है। यह आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति और आस्था का परिचायक था बल्कि यह दिखाता है कि किस प्रकार भारत अपनी परंपराओं को आधुनिकता के साथ जोड़कर विश्व का मार्गदर्शन कर सकता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ 2025 को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक बताया।
  • उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए देशवासियों और उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी।
  • मोदी ने कहा कि गंगा जी को धरती पर लाने के लिए भगीरथ का प्रयास हुआ था, वैसा ही प्रयास इस कुंभ आयोजन में भी दिखा।
  • महाकुंभ को जनभागीदारी का उदाहरण बताते हुए पीएम ने कहा कि यह श्रद्धा और संकल्प का प्रतीक है।
  • लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ दुनिया को भारत की आध्यात्मिक धरोहर का परिचय कराता है।
अन्य खबरें