प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुंच चुके हैं। यहां वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस के हेडगेवार स्मृति मंदिर में डॉक्टर हेडगेवार और गुरुजी गोलवलकर की समाधि का दर्शन करेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी उनका स्वागत करेंगे।
आरएसएस के जानकारों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो संघ के रेशम बाग स्थित हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचेंगे। इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को यहां का दौरा किया था। उस दौरान वाजपेयी दीक्षाभूमि भी गए थे।
माधव नेत्रालय का भूमि पूजन
प्रधानमंत्री मोदी नागपुर दौरे के दौरान माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला भी रखेंगे। आरएसएस सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली यात्रा होगी, लेकिन स्वयंसेवक के रूप में वह कई बार यहां आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिवसीय दौरे में दीक्षाभूमि का भी दौरा करेंगे। यह उनका 8 साल बाद दीक्षाभूमि का दूसरा दौरा होगा। पिछली बार 14 अप्रैल 2017 को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर उन्होंने दीक्षाभूमि का दौरा किया था और लगभग 40 मिनट वहां रुके थे।
सोलर कंपनी का दौरा
दौरे के अंतर्गत पीएम मोदी सोलर कंपनी भी जाएंगे, जहां वह लगभग आधे घंटे तक रहेंगे। सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी भारतीय सेना के लिए मल्टी-मॉडल ग्रेनाइट्स और अन्य गोला-बारूद का निर्माण करती है। यहां से प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
- सुबह 8:30 बजे – नागपुर एयरपोर्ट पर आगमन
- सुबह 9:00 बजे – डॉक्टर हेडगेवार स्मृति भवन पहुंचेंगे
- सुबह 9:30 बजे – दीक्षाभूमि पर आगमन और पुष्पांजलि अर्पण
- सुबह 10:00 बजे – माधव नेत्रालय की इमारत भूमि पूजन
- दोपहर 1:30 बजे – छत्तीसगढ़ के लिए प्रस्थान