रामेश्वरम से मंडपम तक अब सफर और भी आसान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज, यानी नया पम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया। यह पुल पम्बन द्वीप (रामेश्वरम) को तमिलनाडु की मुख्य भूमि मंडपम से जोड़ता है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में इस ब्रिज की आधारशिला रखी थी, और अब यह स्मारकीय प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है।
8300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट न सिर्फ तमिलनाडु, बल्कि पूरे भारत के लिए विकास के नए रास्ते खोलेंगे। पीएम मोदी ने इसे रामनवमी के शुभ अवसर पर देशवासियों के लिए एक विशेष तोहफा बताया।
इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नजसभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे डॉक्टरी की पढ़ाई तमिल भाषा में कराएं। दरअसल, नई शिक्षा नीति को लेकर तमिलनाडू सरकार ने भाषा को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे। तमिलनाडु सरकार राज्य में ट्राय लैंग्वेज पॉलिसी लागू करने का विरोध कर रही है। पॉलिसी के तहत तमिल, अंग्रेजी के अलावा हिंदी को भी शिक्षा के माध्यम में शामिल करने का प्रस्ताव है। इस विवाद के बीच मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के कई नेताओं की चिटि्ठयां मेरे पास आती हैं। आश्चर्य की बात है कि कोई नेता तमिल में सिग्नेचर नहीं करता। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
5 मिनट में 22 मीटर तक उठ जाता है ब्रिज
नया पम्बन ब्रिज पूरी तरह से इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम पर आधारित है और इसमें 100 स्पैन बनाए गए हैं। इस ब्रिज का सबसे खास हिस्सा है इसका सेंटर स्पैन, जो सिर्फ 5 मिनट में 22 मीटर तक ऊपर उठ सकता है, जिससे समुद्री जहाज आसानी से गुजर सकें।
हालांकि, जब हवा की गति 58 किमी/घंटा से अधिक होती है, तो यह सिस्टम ऑटोमैटिक बंद हो जाता है और ट्रेन यातायात को रोक दिया जाता है। यह स्थिति आमतौर पर अक्टूबर से फरवरी के बीच देखने को मिलती है, जब समुद्री हवाएं तेज होती हैं।
पुराने ब्रिज से सबक लेकर बना नया, जंग से पूरी सुरक्षा
पुराना पम्बन ब्रिज 2022 में जंग लगने के कारण बंद कर दिया गया था। नए ब्रिज को स्टील से तैयार किया गया है और उस पर पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग की गई है, जो इसे समुद्री नमक और जंग से सुरक्षित रखेगी। यह ब्रिज न सिर्फ तकनीकी रूप से आधुनिक है, बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ भी है।
स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास की नई परिभाषा
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये प्रोजेक्ट्स बीजेपी सरकार के “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” विजन का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देश के कोने-कोने में विकास पहुंचा रही हैं। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण और देश के विकास में भागीदारी की अपील भी की।
जनसभा में क्या बाेले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत सरकार मछुआरों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के प्रयासों से अब तक श्रीलंका में बंद 4,000 से ज्यादा भारतीय मछुआरे सुरक्षित भारत लौट चुके हैं, जिनमें से 600 से अधिक पिछले वर्ष रिहा किए गए। कुछ मछुआरों को श्रीलंका में फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन भारत सरकार उन्हें जिंदा वापस लाने में सफल रही और उन्हें उनके परिजनों को सौंपा गया। पीएम मोदी ने कहा कि ये सब भारतीय टैक्सपेयर्स के पैसे से संभव हुआ है, जो सही मायनों में गुड गवर्नेंस का उदाहरण है।
छोटे किसानों को मिला 12 हजार करोड़, ब्लू इकोनॉमी पर जोर
प्रधानमंत्री ने बताया कि तमिलनाडु के लाखों छोटे किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 12,000 करोड़ रुपए की सीधी सहायता दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ब्लू इकोनॉमी भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाएगी, जिसमें मछली पालन और समुद्री संसाधनों का बड़ा योगदान होगा। मछली उद्योग से जुड़े तमिलनाडु के मेहनती समाज की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में ‘पीएम मत्स्य संपदा योजना’ के तहत तमिलनाडु को करोड़ों रुपए की सहायता दी गई है। केंद्र सरकार इस सेक्टर को और मजबूत करने के लिए हरसंभव मदद दे रही है।
8 हजार करोड़ के रोड प्रोजेक्ट्स से कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार
प्रधानमंत्री ने करीब 8 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिससे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि चेन्नई मेट्रो जैसे आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो रही है और हर सेक्टर में नई नौकरियों के अवसर बन रहे हैं। पीएम मोदी ने बताया कि नई ट्रेन सेवा से रामेश्वरम से चेन्नई और देश के अन्य हिस्सों तक की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। इससे राज्य में व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही युवाओं के लिए नई नौकरियों और अवसरों के द्वार खुलेंगे।
तमिलनाडु की विकास यात्रा में केंद्र की तीन गुना मदद
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु का जितना विस्तार होगा, उसका उतना ही फायदा भारत को मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि DMK शासनकाल में जो आर्थिक सहायता राज्य को मिली थी, उसकी तुलना में केंद्र सरकार ने तीन गुना अधिक फंड तमिलनाडु को दिया है। इससे राज्य की इकोनॉमी और विकास दर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। पीएम मोदी ने पम्बन ब्रिज को तमिलनाडु के भविष्य के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से रामेश्वरम से चेन्नई तक ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी और देश के अन्य हिस्सों से भी यह क्षेत्र रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।