Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपीएम मोदी का 50वां काशी दौरा आज, जनसभा में 3884 करोड़ की...

पीएम मोदी का 50वां काशी दौरा आज, जनसभा में 3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने 50वें वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं। सुबह करीब 10:30 बजे उनका विमान लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, जहां से वे सीधे राजा तालाब के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल की ओर रवाना होंगे। यहां प्रधानमंत्री 3884.18 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

जनसभा में देंगे विकास की बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री की जनसभा में 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। ये योजनाएं ग्रामीण पेयजल, सड़क चौड़ीकरण, बिजली, शिक्षा, पर्यटन और सुरक्षा से जुड़ी हैं। प्रमुख योजनाओं में जल जीवन मिशन के तहत 130 पेयजल योजनाएं (345.12 करोड़), पीएसी परिसर में बैरक निर्माण, 400 केवी ट्रांसमिशन लाइनें और कई सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।

वाराणसी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रखी गई है। शहर में शुक्रवार सुबह 7 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, जबकि भारी वाहनों पर गुरुवार रात से ही प्रतिबंध रहेगा। सीपी वाराणसी मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने बताया कि वीवीआईपी सुरक्षा के लिए 6 एसपी, 8 एडिशनल एसपी और 33 सीओ सहित करीब 4000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

पीएम मोदी के स्वागत में सजे काशी के रास्ते

काशीवासियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री मोदी के इस 50वें दौरे को लेकर खास उत्साह है। हर हर महादेव के जयघोष के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत होगा। शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों को पार्टी झंडों, कटआउट्स, होर्डिंग्स और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है, जिसमें महिलाओं, दिव्यांगों, मीडिया और अतिविशिष्टजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

जनसभा की तैयारियों में जुटी बीजेपी टीम

भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए व्यवस्था को 17 विभागों में बांटा गया है, जिनमें मंच, साउंड, पार्किंग, सुरक्षा, मीडिया और जलपान आदि शामिल हैं। यह आयोजन सिर्फ विकास की योजनाओं के लोकार्पण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह प्रधानमंत्री और काशीवासियों के बीच के मजबूत संबंध का एक प्रतीक भी बनेगा।

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

  • जल जीवन मिशन के तहत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं – 345.12 करोड़
  • बाबतपुर से जमालपुर तक सड़क चौड़ीकरण – 32.73 करोड़
  • रामनगर पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक सड़क – 5.79 करोड़
  • नगर के छह वार्डों का सुंदरीकरण – 27.33 करोड़
  • सामने घाट और रामनगर शास्त्री घाट का पुनर्विकास – 10.55 करोड़
  • 400 केवी ट्रांसमिशन लाइनें (साहूपुरी, मछलीशहर, भदौरा) – कुल 1045.41 करोड़
  • 100 आंगनबाड़ी केंद्र और 356 पुस्तकालयों का निर्माण – 19.12 करोड़
अन्य खबरें