Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजस्थान बजट सत्र का अंतिम दिन: कोचिंग नियंत्रण विधेयक समेत तीन बिलों...

राजस्थान बजट सत्र का अंतिम दिन: कोचिंग नियंत्रण विधेयक समेत तीन बिलों पर होगी चर्चा

राजस्थान विधानसभा में चल रहा बजट सत्र आज 24 मार्च को समाप्त हो रहा है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा, लेकिन सरकार ने इसे चार दिन पहले ही समाप्त करने का निर्णय लिया।

कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के लिए विधेयक अहम

आज सदन में तीन विधेयकों पर चर्चा होगी, जिनमें से दो विधेयक निरसन से जुड़े हैं, जबकि तीसरा विधेयक कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के लिए लाया जा रहा है। यह विधेयक राज्य में बढ़ते कोचिंग उद्योग पर प्रभावी नियंत्रण और निगरानी के उद्देश्य से लाया जा रहा है, जिससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जबरन धर्म परिवर्तन बिल पर चर्चा नहीं

सरकार ने बजट सत्र की शुरुआत में जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया था, लेकिन पूरे सत्र में इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकी। अब यह विधेयक अगले विधानसभा सत्र में चर्चा के लिए आएगा। 

इस सत्र के दौरान सरकार ने कुल 12 विधेयक पेश किए, जिनमें से दो – भूजल संरक्षण विधेयक और बस सेवा सुधार विधेयक – को प्रवर समिति को भेज दिया गया है।

बजट सत्र की प्रमुख उपलब्धियां

इस बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी, और कुल 24 बैठकें आयोजित की गईं। इसमें सरकार ने अपने बजट प्रस्तावों को पास कराने के अलावा विभिन्न नीतिगत विधेयकों को सदन में रखा। हालांकि, कुछ विधेयक प्रवर समिति को भेज दिए गए और कुछ पर चर्चा टल गई।

अन्य खबरें