Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानकल से तीन दिन के शेखावाटी दौरे पर सीएम, 18 विधानसभा क्षेत्रों...

कल से तीन दिन के शेखावाटी दौरे पर सीएम, 18 विधानसभा क्षेत्रों में सुनेंगे समस्याएं, यमुना जल पर लेंगे फीडबैक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय दौरे पर शेखावाटी क्षेत्र का दौरा करेंगे, जिसमें वे सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर आमजन और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरे को जनसंपर्क से ज्यादा, एक नीति क्रियान्वयन और जनभागीदारी के मिशन के रूप में देखा जा रहा है।

10 से ज्यादा सरकारी बैठकें और सीधे संवाद

मुख्यमंत्री इस दौरान 10 से अधिक सरकारी बैठकों में हिस्सा लेंगे और जनसुनवाई कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनेंगे। खासतौर पर यमुना जल परियोजना को लेकर वे जनता से फीडबैक भी लेंगे, जिससे भविष्य की जल नीति को स्थानीय ज़रूरतों के मुताबिक आकार दिया जा सके। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यमुना जल समझौते को राज्य के लिए “केवल पानी नहीं, विश्वास की धारा” बताया है। उनके नेतृत्व में इस समझौते की पहली किश्त शीघ्र ही शेखावाटी पहुंचने वाली है, जिससे सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की वर्षों पुरानी पेयजल और सिंचाई संकट की समस्या का समाधान संभव होगा।

मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय विस्तृत कार्यक्रम

  • 19 अप्रैल: जयपुर से रवाना होकर आमेर, चौमूं, श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में हिस्सा लेंगे।
  • 20 अप्रैल: दौरा पहुंचेगा मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी तक।
  • 21 अप्रैल: मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस और फागी में धन्ना भगत जी की 610वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल।

धन्ना भगत जी की 610वीं जयंती में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री 21 अप्रैल को फागी में महान संत धन्ना भगत जी की 610वीं जयंती समारोह में भाग लेकर सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक मूल्यों को भी प्रोत्साहित करेंगे।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 से 21 अप्रैल तक शेखावाटी दौरे पर रहेंगे, जिसमें वे सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री 10 से अधिक सरकारी बैठकें करेंगे और जनसुनवाई के जरिए आमजन से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
  • यमुना जल परियोजना की प्रगति पर फीडबैक लेंगे, जिससे इन जिलों की पेयजल और सिंचाई समस्या का समाधान हो सके।
  • 21 अप्रैल को धन्ना भगत जी की 610वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे और चूरू में संकल्प दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • यह दौरा जल संकट के समाधान, प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसंवाद की दिशा में राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को दर्शाता है।
अन्य खबरें