नेशनल ब्रेकिंग. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य विधानसभा में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) पर लगने वाले वैट की दरों में कटौती की घोषणा की है। इस फैसले से प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 2.12 रुपए तक की कमी आएगी। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।
अब सीएनजी-पीएनजी पर 7.5% वैट
संशोधित दरों के अनुसार, अब सीएनजी और पीएनजी पर 10% की बजाय 7.5% वैट लगेगा। इस बदलाव के बाद राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के सीएनजी स्टेशनों पर सीएनजी की कीमत 93.21 रुपए प्रति किलो से घटकर 91.09 रुपए प्रति किलो हो जाएगी।
पीएनजी के दामों में भी राहत
पीएनजी की कीमत भी घटी है। घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी अब 50.5 रुपए के बजाय 49.35 रुपए प्रति किलो मिलेगी। वहीं, व्यावसायिक उपयोग के लिए 1.50 रुपए की राहत देते हुए इसकी नई कीमत 64.50 रुपए प्रति किलो तय की गई है। औद्योगिक क्षेत्र के लिए पीएनजी अब 60.59 रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध होगी, जिससे 1.41 रुपए की कटौती हुई है।
आमजन को राहत, सरकार का बड़ा कदम
सरकार के इस फैसले से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, वहीं औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए भी यह कदम फायदेमंद साबित होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कटौती से प्रदेश में प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ेगी और आम जनता को ईंधन पर खर्च कम करना पड़ेगा।