Homeराजस्थानजैसलमेर में 46.3 डिग्री और बाड़मेर 45.7 पर पारा, 1 मई से...

जैसलमेर में 46.3 डिग्री और बाड़मेर 45.7 पर पारा, 1 मई से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में गर्मी ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं। मंगलवार को जैसलमेर में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर 45.7, फलोदी 45.8 और बीकानेर में 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। हीटवेव की चपेट में राज्य के कई शहरों का हाल बेहाल है।

1 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार 1 मई से राजस्थान में दो बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होंगे। इन सिस्टम्स के प्रभाव से राज्य के 80 फीसदी हिस्सों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

तेज आंधी, ओले और बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किए हैं।

  • 30 अप्रैल: दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट, दो में येलो अलर्ट।
  • 1 मई: 16 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट।
  • 2 मई: 6 जिलों में ऑरेंज, 13 जिलों में येलो अलर्ट।
  • 3 मई: 8 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट।

शहर अधिकतम तापमान (°C)
जैसलमेर 46.3
बाड़मेर 45.7
फलोदी 45.8
बीकानेर 44.2
गंगानगर 44.2
जोधपुर 44.0
चूरू 43.3
कोटा 43.1

तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है, जिससे तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। इससे लोगों को भीषण गर्मी और हीटवेव से अस्थायी राहत मिलने की उम्मीद है।

अन्य खबरें