राजस्थान में बाजरे की खरीद को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार सुबह जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने बाजरे की खरीद को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि बाजरे की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर हो रही है, जो कि उनकी सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा, “गहलोत साहब को कम से कम इस मुद्दे पर तो नहीं बोलना चाहिए।”
‘एक्स पर सक्रिय रहने से काम नहीं चलेगा’
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा में शायद ही कभी नजर आए हों, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर हमेशा सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा, “सुर्खियों में बने रहने से काम नहीं चलेगा। जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को समझना होगा। सरकार का कर्तव्य है कि लोगों की समस्याओं का समाधान करे।”
‘MSP पर खरीद की मांग मैंने पहले ही की थी’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर शर्मा की पुरानी पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री जी, मैं आपको ढाई साल पुराना आपका पोस्ट याद दिलाना चाहता हूं, जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की मांग कर रहे थे।”
गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार को डेढ़ साल हो चुका है, लेकिन अब तक MSP पर बाजरे की खरीद का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया, “आज आप बता ही दीजिए कि एमएसपी पर बाजरे की खरीद कब से शुरू करने वाली है?”
राजनीतिक माहौल गरमाया, सियासी बयानबाजी जारी
राजस्थान की राजनीति में बाजरा खरीद का मुद्दा गरमा गया है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। दोनों दलों के नेताओं के बीच सियासी तकरार ने राज्य की राजनीति को गर्म कर दिया है। जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि सरकार बाजरे की खरीद पर कब ठोस कदम उठाएगी।