राजस्थान के चूरू जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। रविवार को भानीपुरा थाना क्षेत्र के खेजड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। इस दुर्घटना में दो ममेरे भाइयों सहित तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।
शादी की तैयारी के लिए निकले थे सरदारशहर
पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय मनोज चौधरी अपने मामा के बेटे संदीप (30), दोस्त मनोज जाट (22), और पवन स्वामी (22) के साथ सरदारशहर शादी का सामान लेने जा रहे थे। मनोज की चचेरी बहन के फेरे हो चुके थे और उसी दिन शाम को उसके चचेरे भाई की बारात निकलनी थी। चारों युवक इसी तैयारी में निकले थे जब हादसा हुआ।
कार की छत उड़ी, दो की मौके पर मौत
खेजड़ा से मात्र 8 किलोमीटर दूर खेजड़ा-आसपालसर के बीच एक मोड़ पर कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि कार की छत तक उड़ गई। मनोज चौधरी और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए।
अस्पताल में इलाज के दौरान तीसरे युवक की भी मौत
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरदारशहर उप-जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन पवन स्वामी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन परिवारों पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
प्रतियोगी परीक्षा की कर रहे थे तैयारी, परिवार खेती से जुड़ा
मनोज और संदीप अविवाहित थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। मनोज सीकर में और संदीप हनुमानगढ़ में पढ़ाई कर रहे थे। दोनों के परिवार खेती से जुड़े हैं। वहीं पवन स्वामी सूरत में कपड़ों की दुकान पर काम करता था और हाल ही में शादी समारोह में शामिल होने गांव लौटा था।
शव परिजनों को सौंपे गए, गांव में पसरा मातम
हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया। गांव में बारात की जगह अब मातम पसरा हुआ है। खुशियों के बीच ऐसा हादसा पूरे इलाके को झकझोर गया।