राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े फर्जीवाड़े की जांच में एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है। जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ में तैनात SDM हनुमान राम को राजस्थान पुलिस की SOG (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने बुधवार, 9 अप्रैल को गिरफ्तार किया। हनुमान राम पर आरोप है कि उन्होंने इस भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में हिस्सा लिया था।
नरपतराम की जगह बनकर दिया था पेपर
जांच में सामने आया कि हनुमान राम ने नरपतराम नामक अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दी थी। इस खुलासे की पुष्टि खुद नरपतराम ने SOG के समक्ष की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को पहले ही जोधपुर रेंज पुलिस ने पकड़कर SOG को सौंप दिया था।
RAS टॉपर रहा है आरोपी SDM
हनुमान राम कोई साधारण उम्मीदवार नहीं था। उसने RAS परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी और राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर वर्तमान में फतेहगढ़ SDM के पद पर कार्यरत था। इससे पहले वर्ष 2018 में वह सांख्यिकी विभाग में भी चयनित हो चुका था।
कई जगहों पर कर चुका है SDM के रूप में सेवाएं
हनुमान राम ने फतेहगढ़ से पहले चितलवाना, बागोड़ा और शिव जैसे उपखंडों में SDM के पद पर काम किया है। 11 फरवरी 2025 से वह फतेहगढ़ में पदस्थापित था।
पत्नी इंद्रा भी घोटाले में शामिल, खुद भी बनी डमी कैंडिडेट
इस पूरे घोटाले में नरपतराम की पत्नी इंद्रा का भी नाम सामने आया है। इंद्रा ने हरखू जाट नामक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी थी। उसने खुद का भी एग्जाम दिया था लेकिन सफल नहीं हो पाई। वहीं, हरखू जाट इंटरव्यू तक पहुंच गया था।

- राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट बनकर पेपर देने के आरोप में फतेहगढ़ SDM हनुमान राम को SOG ने गिरफ्तार किया।
- जांच में सामने आया कि हनुमान राम ने नरपतराम की जगह परीक्षा दी थी, जिसकी पुष्टि नरपतराम ने खुद SOG के सामने की।
- हनुमान राम ने RAS 2021 परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की थी और इससे पहले 2018 में सांख्यिकी विभाग में चयनित हुआ था।
- आरोपी SDM अब तक चितलवाना, बागोड़ा, शिव और फतेहगढ़ में SDM के रूप में तैनात रह चुका है।
- इस घोटाले में नरपतराम की पत्नी इंद्रा का भी नाम आया है, जिसने हरखू जाट की जगह पेपर दिया था लेकिन खुद इंटरव्यू में फेल हो गई थी।