Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजस्थान में फिर बढ़ेगा पारा,  शुष्क रहेगा मौसम, कोटा में 42.3°C और...

राजस्थान में फिर बढ़ेगा पारा,  शुष्क रहेगा मौसम, कोटा में 42.3°C और बाड़मेर में 43.6°C तापमान दर्ज

राजस्थान में तेज गर्मी के बीच अगले पांच दिन के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा, जबकि कुछ जिलों में हीटवेव से हल्की राहत मिल सकती है।

पिछले 24 घंटों के तापमान आंकड़ों की बात करें तो कोटा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है। वहीं, बाड़मेर का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे अधिक दर्ज किया गया तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो, सीकर जिले के फतेहपुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे वहां की सुबह ठंडी रही।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश भागों में शुष्क मौसम बना रहेगा। हालांकि, अगले दो दिनों के भीतर कुछ जिलों में हीटवेव से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बावजूद, दिन के समय गर्मी का असर बरकरार रहेगा और तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

विभाग ने कुछ जिलों में आज और कल के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, खासकर पश्चिमी और दक्षिणी राजस्थान के इलाकों के लिए। सप्ताह के अंत तक गर्मी का प्रभाव और तापमान में इजाफा जारी रहने की संभावना जताई गई है।

शहर अधिकतम तापमान (°C)
बाड़मेर43.6
श्रीगंगानगर42.6
जैसलमेर42.5
कोटा42.0
चित्तौड़गढ़42.0
चूरू41.7
बीकानेर41.6
जोधपुर40.7
जयपुर39.8
अलवर39.5
अजमेर39.2
सीकर38.0
माउंट आबू31.0

धूप से बचने की सलाह

राज्य में गर्मी के इस दौर को देखते हुए विभाग ने लोगों को दिन के समय बाहर निकलने से बचने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने, तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी मानी जा रही है, क्योंकि वे हीटवेव से अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अगले 5 दिनों तक शुष्क मौसम का अनुमान जारी किया है।
  • कोटा में अधिकतम तापमान 42.3°C और बाड़मेर में 43.6°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से अधिक है।
  • हीटवेव से राहत अगले दो दिन तक संभव है, लेकिन उसके बाद तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
  • फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 13.6°C दर्ज किया गया, जिससे दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिला।
  • विभाग ने आज और कल के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है, और नागरिकों को लू से बचाव की सलाह दी गई है।
अन्य खबरें