Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानपश्चिमी जिलों में चली तेज हवाएं, तापमान में दर्ज हुई गिरावट, 25...

पश्चिमी जिलों में चली तेज हवाएं, तापमान में दर्ज हुई गिरावट, 25 अप्रैल तक नहीं चलेगी लू

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी और लू से फिलहाल राहत की खबर है। रविवार को बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर जैसे पश्चिमी जिलों में चली तेज हवाओं ने तपिश का असर कम कर दिया। हवा के इस बदलाव से तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई।

जयपुर सहित कई जिलों में घटा पारा, मौसम रहा सुहावना

राजधानी जयपुर, सीकर और दौसा जैसे जिलों में भी रविवार को मौसम कुछ नरम रहा। आसमान में बादलों की हल्की आवाजाही और तेज धूप की कमी से गर्मी का प्रकोप अपेक्षाकृत कम रहा। हालांकि कोटा में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक है। वहीं सिरोही में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जिला अधिकतम तापमान (°C)
चूरू 42.2°C
श्रीगंगानगर 41.8°C
चित्तौड़गढ़ 41.7°C
बाड़मेर 41.6°C
जयपुर 41.4°C
जैसलमेर 41.2°C
अलवर 40.5°C
सीकर 40.0°C
बीकानेर 39.4°C
अजमेर 39.3°C
जोधपुर 38.3°C
माउंट आबू 29.4°C

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: 25 अप्रैल तक राहत का दौर जारी रहेगा

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया है कि 21 और 22 अप्रैल को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव न होने और लू की स्थिति न बनने की संभावना जताई है। इस अवधि में प्रदेशभर में लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है।

अन्य खबरें