कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे। यह कार्रवाई हरियाणा के गुरुग्राम जिले के शिकोपुर गांव में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं के मामले में हुई है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था। यह दूसरा मौका है जब वाड्रा को इस केस में जांच एजेंसी ने तलब किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम भूमि मामले में कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को कल यानी 16 अप्रैल को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है: सूत्र. एजेंसी ने गुरुग्राम भूमि मामले में आज उनसे पूछताछ की।
पहले समन पर पेश नहीं हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाड्रा को इससे पहले 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी ने उन्हें फिर से समन भेजा, जिसमें भूमि सौदे से संबंधित प्रासंगिक दस्तावेज लाने और इस सप्ताह के अंत तक पेश होने को कहा गया। निर्धारित समय के अनुसार, वाड्रा मंगलवार सुबह जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।
वाड्रा का पलटवार – मुझे कुछ छिपाना नहीं, हर सवाल का जवाब दूंगा
ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे खिलाफ ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। जो भी पूछा जाएगा, मैं जवाब दूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वे जनता की आवाज को उठाते रहेंगे और इस प्रक्रिया में पीछे नहीं हटेंगे।
वाड्रा ने कहा, “तो साबित करो ना। बीस साल हो गए, कुछ नहीं मिला। अगर मनी लॉन्ड्रिंग हुई है तो प्रूफ पेश करो।” उन्होंने मामले को राजनीतिक प्रतिशोध बताया।
गौरतलब है कि शिकोपुर गांव में की गई जमीन डील में कथित अनियमितताओं और पैसे के लेनदेन की प्रक्रिया को लेकर ईडी सक्रिय है। एजेंसी वाड्रा से इस सौदे से जुड़े वित्तीय दस्तावेज और लेनदेन की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।