Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजबेंगलुरु में RSS की बैठक का अंतिम दिन, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने...

बेंगलुरु में RSS की बैठक का अंतिम दिन, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा– क्या औरंगजेब भारत का आइकॉन हो सकता है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को एक बयान में कहा कि क्या औरंगजेब भारत के लोगों के लिए आइकॉन हो सकता है? उन्होंने इस विषय पर देश में व्यापक चिंतन की जरूरत बताई। यह बयान बेंगलुरु में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन सामने आया। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

धर्म आधारित आरक्षण पर भी उठाए सवाल

दत्तात्रेय होसबाले ने कर्नाटक सरकार द्वारा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में 4% मुस्लिम आरक्षण देने के फैसले पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिखित संविधान में धर्म आधारित आरक्षण को स्वीकार नहीं किया गया है। कर्नाटक सरकार ने हाल ही में इस संदर्भ में एक बिल पास किया है, जिसे लेकर RSS का रुख स्पष्ट हो चुका है।

RSS पदाधिकारियों की नियुक्ति पर क्या बोले होसबाले?

कर्नाटक में भाजपा शासन के दौरान सरकार पर संघ का दबाव होने और मंत्रियों के निजी सहायक के रूप में RSS पदाधिकारियों की नियुक्ति के दावों पर भी होसबाले ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संघ ने कभी इस तरह की नियुक्तियों के लिए कोई दबाव नहीं डाला।

RSS के शताब्दी समारोह को लेकर बड़ा ऐलान

RSS के शताब्दी समारोह को लेकर दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष किसी उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि आत्मनिरीक्षण, स्वीकृति और समाज को संगठित करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का समय है। उन्होंने 2025-2026 के लिए संघ के विशेष कार्यक्रमों की भी घोषणा की। इनमें विजयादशमी 2025 से खंड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन, नवंबर 2025 से जनवरी 2026 तक हर गांव बस्ती में संपर्क अभियान, हिंदू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव बैठक, महत्वपूर्ण नागरिक सम्मेलन और युवाओं के लिए संवाद जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को बयान दिया कि औरंगजेब को भारत का आइकॉन मानना विचारणीय विषय है। उन्होंने कहा कि देश को इस पर चिंतन करने की जरूरत है।
  • बेंगलुरु में तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के अंतिम दिन होसबाले ने यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई प्रमुख मुद्दों पर विचार रखे।
  • कर्नाटक सरकार द्वारा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में 4% मुस्लिम आरक्षण देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह संविधान के विरुद्ध है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिखित संविधान का हवाला दिया।
  • संघ पदाधिकारियों की सरकारी नियुक्ति के आरोपों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि RSS ने कभी कोई दबाव नहीं डाला।
  • RSS के शताब्दी समारोह (2025-2026) को लेकर प्रमुख कार्यक्रमों की घोषणा की गई। इसमें विजयादशमी 2025 से हिंदू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव बैठक और युवाओं के लिए संवाद जैसे आयोजन शामिल होंगे।
अन्य खबरें