Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजशेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,000 अंक टूटा, IT और बैंकिंग...

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,000 अंक टूटा, IT और बैंकिंग शेयर्स में जबरदस्त दबाव

नए वित्त वर्ष 2025-26 के पहले ही दिन शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार (1 अप्रैल) को सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़ककर 76,300 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ 23,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में गिरावट का असर ज्यादातर IT और बैंकिंग शेयरों पर दिखाई दे रहा है। इंफोसिस, TCS और HCL टेक जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट है, जबकि निफ्टी के 50 में से 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुझान देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई में 0.58% की तेजी, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.96% का उछाल और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.43% की तेजी दर्ज की गई है।

वहीं, अमेरिकी बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 28 मार्च को डाओ जोंस 1% की बढ़त के साथ 42,001 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.14% की गिरावट रही जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.55% की तेजी के साथ बंद हुआ।

विदेशी और घरेलू निवेशकों का रुख

28 मार्च को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,352.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 7,646.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने 2,014.18 करोड़ रुपये के नेट शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 37,585.68 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की।

पिछले कारोबारी दिन में भी गिरावट

पिछले कारोबारी दिन (28 मार्च) को सेंसेक्स करीब 198 अंक गिरकर 77,414 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 72 अंकों की गिरावट रही और यह 23,519 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 3.5% की गिरावट रही, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, HUL और ICICI बैंक में करीब 1% की तेजी देखी गई।
NSE के 50 शेयरों में से 19 में तेजी जबकि 31 में गिरावट दर्ज हुई। सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 2.29% टूटा। निफ्टी आईटी में 1.76% और निफ्टी रियल्टी में 1.42% की गिरावट रही।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस पर नजर

ऑटो, IT, मीडिया और रियल्टी सेक्टर में 2% तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, FMCG और प्राइवेट बैंक में हल्की तेजी बनी हुई है।
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्लोबल संकेत और घरेलू निवेशकों की धारणा बाजार में उतार-चढ़ाव का मुख्य कारण बन रहे हैं।

अन्य खबरें