Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजStock Market Opening On 11 March 2025:  विदेशी बिकवाली का असर, भारी...

Stock Market Opening On 11 March 2025:  विदेशी बिकवाली का असर, भारी गिरावट के साथ खुला बाजार

नेशनल ब्रेकिंग. भारतीय शेयर बाजार ने आज, 11 मार्च 2025 को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ शुरुआत की। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और खराब ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय बाजार में यह गिरावट देखी जा रही है। एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावट आई है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा है।

बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

बीएसई सेंसेक्स 365 अंकों की गिरावट के साथ 73,753 अंकों पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 115 अंकों की गिरावट के साथ 23,345 अंकों पर खुला। इस गिरावट के कारण सुबह के शुरुआती ट्रेड में निवेशकों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

बैंकिंग और आईटी में गिरावट, फार्मा और रियल एस्टेट में तेजी

आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, और ऑटो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टरों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, फार्मा, एफएणसीजी, और रियल एस्टेट सेक्टर में कुछ तेजी दिखाई दे रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हो रही है।

गिरने और चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबकि केवल 9 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर गिरावट में हैं, जबकि 17 शेयरों में तेजी है। तेजी वाले शेयरों में ICICI बैंक (1.27%), सन फार्मा (1.30%), एनटीपीसी (0.64%), और मारुति सुजुकी (0.57%) शामिल हैं। गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (15%), इंफोसिस (3.14%), और महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.03%) प्रमुख हैं।

निवेशकों को 3 लाख करोड़ का नुकसान

गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 390.91 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछले कारोबारी सत्र में 393.85 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह, निवेशकों को लगभग 2.94 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अन्य खबरें