Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराज्यअमेरिका से हथकड़ियों में लौटे युवाओं पर खट्टर के बयान से बवाल,...

अमेरिका से हथकड़ियों में लौटे युवाओं पर खट्टर के बयान से बवाल, सुरजेवाला ने बताया अमानवीय

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर नाराजगी जताई है। खट्टर ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय युवाओं को अपराधी कहा, जिसे सुरजेवाला ने अमानवीय और देश विरोधी करार दिया। सुरजेवाला ने कहा कि विदेश गए ये युवा ईमानदार हैं, जिन्हें सरकार की मदद की जरूरत है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। खट्टर ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय युवाओं को अपराधी बताया, जिस पर सुरजेवाला ने इसे अमानवीय और देश विरोधी कहा।

सुरजेवाला का बयान

सुरजेवाला ने कहा कि जो युवा सब कुछ लुटाकर, रोटी की तलाश में विदेश गए और जबरन हथकड़ियों में वापस भेजे जा रहे हैं, उनके खिलाफ भाजपा नेताओं के इस तरह के बयान उनके सपनों का अपमान हैं। उन्होंने भाजपा को याद दिलाया कि ये युवा अपराधी नहीं बल्कि ईमानदार लोग हैं जो काम की तलाश में विदेश गए थे।

खट्टर का बयान क्या था?

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए युवा अपराधी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों के लिए सहानुभूति दिखाने की जरूरत नहीं है और अमेरिका को इन्हें जैसे मर्जी वापस भेजना चाहिए।

सुरजेवाला ने भाजपा को दी नसीहत

  1. विदेश गए युवा अपराधी नहीं हैं, बल्कि काम की तलाश में साहस के साथ बाहर गए हैं।
  2. इन युवाओं ने कोई गलत काम नहीं किया, अमेरिका खुद भी प्रवासियों का देश है।
  3. जबरन वापस भेजे जा रहे युवाओं को सरकार की मदद की जरूरत है, न कि अपमान की।
  4. विदेश जाने को नशे की लत से जोड़ना हरियाणा और भारत की संस्कृति का अपमान है।
  5. सरकार को भारतीयों के सम्मान की रक्षा के लिए मजबूत कदम उठाने चाहिए।
अन्य खबरें