नेशनल ब्रेकिंग: क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम मात्र 91 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 92 रन का टारगेट सिर्फ 61 गेंदों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत, बिना खाता खोले लौटे दोनों ओपनर
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। हारिस पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए, जबकि नवाज दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इरफान खान भी जल्दी ही 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान आगा सलमान ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 18 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन खुशदिल शाह (32) ने बनाए, जबकि जहानदाद खान ने 17 रन की पारी खेली।
डफी और जेमिसन की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान 91 पर ढेर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। काइल जेमिसन ने भी 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ईश सोढ़ी ने 2 और जकारी फौल्केस ने 1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की आसान जीत, सेफर्ट ने खेली शानदार पारी
92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने केवल 10.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली। टिम सेफर्ट ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। फिन ऐलन 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि टिम रॉबिन्सन ने भी 15 गेंदों में 18 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए एकमात्र सफलता अबरार अहमद को मिली, जिन्होंने 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

- न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया।
- पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 91 रन पर ऑलआउट हो गई, खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
- जैकब डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए, काइल जेमिसन ने भी शानदार गेंदबाजी की।
- टिम सेफर्ट ने 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली, न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
- इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली, अगला मुकाबला अहम होगा।