Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया जा रहा: 16 साल...

मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया जा रहा: 16 साल बाद बड़ा कदम, NIA करेगी पूछताछ

2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और भारतीय खुफिया एजेंसी RAW की संयुक्त टीम उसे लेकर एक स्पेशल फ्लाइट से रवाना हो चुकी है। फ्लाइट के आज देर रात भारत में लैंड करने की संभावना है। राणा को कुछ हफ्तों तक NIA की कस्टडी में रखा जाएगा, ताकि उससे पूछताछ कर अधिकतम सूचनाएं जुटाई जा सकें।

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राणा की याचिका

तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने खुद को पार्किंसन रोग से पीड़ित बताते हुए भारत में प्रताड़ना की आशंका जताई थी। लेकिन सोमवार को कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी, जिससे भारत को राणा के प्रत्यर्पण का कानूनी रास्ता मिल गया।

हेडली को मदद कर मुंबई हमले की साजिश में निभाई अहम भूमिका

NIA की चार्जशीट के मुताबिक, तहव्वुर राणा ने आतंकी डेविड हेडली को मुंबई में ‘फर्स्ट वर्ल्ड’ नाम का ऑफिस खोलने में मदद की थी। यह ऑफिस हेडली की जासूसी और आतंकी गतिविधियों की आड़ के लिए खोला गया था। हेडली ने इसी के जरिये मुंबई में हमले के संभावित टारगेट्स जैसे ताज होटल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की रेकी की थी। अमेरिका में अदालत को दिए गए बयानों और दस्तावेज़ों से यह भी साबित हुआ कि राणा ने हेडली को वीजा लेने, नकली दस्तावेज तैयार करने और भारत दौरे की योजना बनाने में पूरी मदद की।

भारत ने 2011 से शुरू किया प्रत्यर्पण का कानूनी अभियान

भारत सरकार ने तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए 2011 में NIA की चार्जशीट के बाद से लगातार प्रयास किए। दिसंबर 2019 में पहली बार डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए अमेरिका से राणा के प्रत्यर्पण की मांग की गई। इसके बाद जून 2020 में उसकी अस्थायी गिरफ्तारी, फरवरी 2021 में आधिकारिक प्रत्यर्पण नोटिस और जून 2021 में अमेरिकी अदालत में सबूतों की पेशी के साथ भारत की कोशिशें तेज हुईं।

पाकिस्तानी सेना का पूर्व डॉक्टर, कनाडाई नागरिक और बहुभाषी

तहव्वुर राणा पाकिस्तान में आर्मी डॉक्टर रह चुका है। बाद में वह कनाडा गया और वहां इमिग्रेशन सर्विसेस का बिजनेस शुरू किया। अमेरिका में भी उसने फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज नाम से कंपनी चलाई। वह कनाडा, पाकिस्तान, अमेरिका, जर्मनी और इंग्लैंड में सक्रिय रहा और लगभग 7 भाषाओं में संवाद कर सकता है। अक्टूबर 2009 में उसे FBI ने शिकागो के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था; अमेरिका में 14 साल की सजा काट चुका है।
  2. 2008 मुंबई हमले की चार्जशीट में राणा को ISI और लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य बताया गया है।
  3. राणा ने हेडली को फर्जी दस्तावेज़ों और वीजा के ज़रिये भारत में दाखिल होने में मदद की।
  4. अमेरिका ने राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है।
  5. राणा को आज देर रात भारत लाया जाएगा, जहां NIA उससे विस्तृत पूछताछ करेगी।
अन्य खबरें