Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसुरक्षा बलों की घेराबंदी के बाद आतंकी के घर विस्फोट, समय रहते...

सुरक्षा बलों की घेराबंदी के बाद आतंकी के घर विस्फोट, समय रहते पीछे हटने से बचे जवान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन तेज़ कर दिए हैं। इसी कड़ी में त्राल इलाके में एक संदिग्ध आतंकी आसिफ शेख के घर सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बड़ा धमाका हो गया, जिससे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले की जांच में आसिफ शेख का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके त्राल स्थित घर की घेराबंदी की। ऑपरेशन के दौरान जवानों को संदिग्ध सामग्री दिखाई दी। जैसे ही उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए पीछे हटने की कोशिश की, जोरदार धमाका हुआ।

धमाके में किसी जवान को नुकसान नहीं, मकान पूरी तरह तबाह

धमाका इतना तेज़ था कि आसिफ का घर मलबे में बदल गया। हालांकि गनीमत रही कि पुलिस और सेना के जवान पहले ही सतर्क हो गए थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घर के अंदर विस्फोटक सामग्री मौजूद थी, जिससे यह धमाका हुआ। पूरे इलाके को सील कर आगे की जांच की जा रही है।

पहलगाम हमले के बाद सर्च ऑपरेशन लगातार जारी

पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घाटी के कई इलाकों में संदिग्धों की तलाश जारी है। इधर, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। स्थानीय खुफिया सूचना पर सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। जवानों के पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद इलाके को घेरते हुए जवाबी कार्रवाई की गई।

पाकिस्तान ने की फायरिंग

इसी बीच शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के कई इलाकों में हल्के हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत और मजबूती से इसका जवाब दिया। सेना अधिकारियों के अनुसार, इस फायरिंग में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल यह जांच जारी है कि पाकिस्तानी फायरिंग किन खास इलाकों को निशाना बनाकर की गई और इसके पीछे की मंशा क्या थी।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज पहलगाम की बैसरन घाटी पहुंचेंगे, जहां वह स्थानीय मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स के साथ बैठक करेंगे। उनका यह दौरा सुरक्षा रणनीतियों की समीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकी आसिफ शेख के घर में सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ा धमाका हुआ।
  • यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में की गई, जिसमें आसिफ का नाम सामने आया था।
  • पुलिस और सेना के जवानों ने घर में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री देखी और पीछे हटते ही तेज धमाका हुआ।
  • धमाके में कोई जवान घायल नहीं हुआ, लेकिन मकान पूरी तरह तबाह हो गया।
  • अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घर में विस्फोटक मौजूद था और पूरे इलाके को घेरकर जांच जारी है।
अन्य खबरें