इटली की राजधानी रोम में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच एक बेहद अहम बैठक हुई। वेटिकन सिटी के सेंट पीटर बेसिलिका में हुई ये मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। खास बात यह रही कि व्हाइट हाउस में हुई तल्ख बहस के बाद दोनों नेताओं का ये पहला आमना-सामना था। इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि भविष्य में दोनों नेताओं के बीच और गहन बातचीत हो सकती है।
दो फीट की दूरी, झुककर हुई बातचीत
बैठक की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रंप और जेलेंस्की एक बड़े संगमरमर के हॉल में एक-दूसरे के सामने बैठे थे। दोनों के बीच करीब दो फीट की दूरी थी, लेकिन बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे की ओर झुके हुए नजर आए। जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई येरमक ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को ‘रचनात्मक’ बताया। यह अंदाज बातचीत की गंभीरता और सौहार्दपूर्ण माहौल की झलक देता है।
व्हाइट हाउस बहस के बाद पहला मौका
फरवरी में वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस के बाद से दोनों के रिश्तों में खटास मानी जा रही थी। ऐसे में रोम में हुई यह मुलाकात दोनों नेताओं के रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की एक बड़ी कोशिश के रूप में देखी जा रही है। व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर स्टीवन च्युंग ने इस बैठक को बेहद उपयोगी करार दिया और कहा कि जल्द ही इस पर और जानकारी दी जाएगी।
रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने की कोशिश
यह बैठक ऐसे वक्त हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब भी जारी है। दोनों देशों के बीच संघर्ष को खत्म करने के लिए बातचीत की कोशिशें तेज हो रही हैं। जानकारों का मानना है कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच यह बातचीत भविष्य में शांति प्रक्रिया को गति देने में मदद कर सकती है। खासकर जब अमेरिका की भूमिका यूक्रेन के समर्थन में हमेशा से अहम रही है।
जल्द होगी अगली बैठक
जेलेंस्की के कार्यालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ने एक और बैठक करने का फैसला किया है, जिस पर उनकी टीमें काम कर रही हैं। अगली बैठक कब और कहां होगी, इसका ऐलान जल्द किया जा सकता है। फिलहाल इस मुलाकात को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे उम्मीद जगी है कि शायद रूस-यूक्रेन संघर्ष का कोई हल निकले।

में पूरी खबर:
- रोम के वेटिकन सिटी में ट्रंप और जेलेंस्की की आमने-सामने पहली मुलाकात हुई।
- व्हाइट हाउस में हुई बहस के बाद दोनों नेताओं ने दो फीट की दूरी पर बैठकर बातचीत की।
- बैठक को ‘रचनात्मक’ बताते हुए जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ ने इसकी तस्वीरें जारी कीं।
- दोनों नेताओं ने एक और बैठक करने का फैसला लिया, टीमें आयोजन पर काम कर रही हैं।
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह मुलाकात रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने की दिशा में अहम साबित हो सकती है।