उत्तर प्रदेश के बांदा में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने दो बेटियों संग जहर खाया, एक बेटी की मौत, मां और दूसरी बेटी की हालत गंभीर।
उत्तर प्रदेश: बांदा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपनी दो बेटियों संग जहरीला पदार्थ खा लिया। इसमें एक बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच घर की गंदगी को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बांदा जिले में दिल दहला देने वाली घटना
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के स्वराज कॉलोनी में एक पारिवारिक विवाद ने दुखद रूप ले लिया। गंदगी और बिखरे सामान को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई, जिसके बाद महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस हादसे में एक बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला और दूसरी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।
शादी से लौटने के बाद शुरू हुआ विवाद
राजेश सविता, जो एक होटल व्यवसायी हैं, अपनी पत्नी माला सविता और चार बच्चों के साथ रहते हैं। माला अपनी दो बेटियों के साथ एक शादी समारोह में गई थीं। शुक्रवार को जब वे घर लौटीं, तो घर में फैली गंदगी और बिखरा सामान देखकर नाराज हो गईं। इसको लेकर पति-पत्नी में झगड़ा बढ़ गया। राजेश ने जवाब दिया कि “हम होटल देखें या घर? अगर गंदा है तो साफ कर लो।” इसी बात से नाराज होकर माला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ जहर खा लिया।
अस्पताल में बिगड़ी हालत, एक बेटी ने तोड़ा दम
जहर खाने के बाद मां और बेटियों की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक बेटी को मृत घोषित कर दिया। मां और दूसरी बेटी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ASP शिवराज ने दी जानकारी
ASP शिवराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। पारिवारिक कलह के चलते यह घटना हुई है और मामले की जांच जारी है। आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।