Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजदेशभर में UPI पेमेंट सिस्टम ठप: एक घंटे में 23,000 से ज्यादा...

देशभर में UPI पेमेंट सिस्टम ठप: एक घंटे में 23,000 से ज्यादा शिकायतें, GPay, PhonePe यूजर्स को दिक्कत

देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) बुधवार शाम अचानक ठप हो गया, जिससे लाखों यूजर्स को भुगतान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 7 बजे से GPay, PhonePe सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पेमेंट फेल होने की शिकायतें आने लगीं। लगभग 23,000 से अधिक यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट की।

82% यूजर्स को पेमेंट फेल होने की शिकायत

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, 82% यूजर्स को पेमेंट ट्रांजैक्शन में परेशानी हुई, जबकि 14% को फंड ट्रांसफर में और 5% को लॉगिन एक्सेस में दिक्कत आई। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने पेमेंट फेल और ट्रांजैक्शन पेंडिंग जैसी समस्याओं की जानकारी दी।

UPI सिस्टम को NCPI ऑपरेट करता है

भारत में UPI सिस्टम का संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा किया जाता है। वहीं, RTGS और NEFT जैसी अन्य भुगतान प्रणालियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधीन आती हैं। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क अनिवार्य किया था।

UPI कैसे करता है काम?

UPI एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है, जिसमें यूजर्स को एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) तैयार करना होता है। इसे बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद, यूजर को बैंक डिटेल्स याद रखने की जरूरत नहीं होती। मोबाइल नंबर, UPI आईडी या QR कोड स्कैन करके सीधे भुगतान किया जा सकता है।

अगर आपके पास किसी का UPI आईडी, मोबाइल नंबर या आधार लिंक्ड UPI डिटेल्स हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा, यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और अन्य वित्तीय लेनदेन भी UPI के जरिए किए जा सकते हैं।

फिलहाल, NPCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह तकनीकी खराबी कब तक ठीक होगी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. देशभर में UPI पेमेंट ठप: बुधवार शाम 7 बजे से GPay, PhonePe और अन्य UPI प्लेटफॉर्म्स पर ट्रांजैक्शन फेल होने लगे।
  2. 23,000 से ज्यादा शिकायतें: डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 82% यूजर्स को ट्रांजैक्शन फेल, 14% को फंड ट्रांसफर और 5% को लॉगिन समस्या आई।
  3. NPCI ऑपरेट करता है UPI: भारत में UPI सिस्टम का संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा किया जाता है।
  4. UPI कैसे करता है काम? डिजिटल भुगतान प्रणाली में QR कोड स्कैन, मोबाइल नंबर या UPI आईडी से तुरंत ट्रांजैक्शन संभव है।
  5. NPCI का बयान लंबित: अब तक NPCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ कि यह तकनीकी खराबी कब तक ठीक होगी।
अन्य खबरें