Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजट्रम्प बोले डील के लिए चीन तैयार, 245% टैरिफ के जवाब में...

ट्रम्प बोले डील के लिए चीन तैयार, 245% टैरिफ के जवाब में चीन ने बोइंग डिलीवरी रोकी

अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर ने एक बार फिर से वैश्विक आर्थिक असंतुलन की आशंका बढ़ा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को संकेत दिए कि अमेरिका एक “बेहतरीन डील” की ओर बढ़ रहा है, लेकिन चीन की आक्रामक प्रतिक्रिया ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। दो दिन पहले अमेरिका ने चीन पर 245% का भारी टैरिफ लगाया, जिसके जवाब में चीन ने कई रणनीतिक कदम उठाए हैं।

चीन ने बोइंग से विमानों की डिलीवरी लेने से किया इनकार

चीन ने अमेरिका की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के साथ चल रहे सौदे पर रोक लगा दी है। बीजिंग ने अपनी एयरलाइन कंपनियों को नए विमान लेने से मना कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिकी विमान उपकरणों और कंपोनेंट्स की खरीद पर भी रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बोइंग अमेरिका की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी है, और इससे जुड़े प्रतिबंध का असर वैश्विक डिफेंस और एविएशन इंडस्ट्री पर पड़ सकता है।

रेयर अर्थ मटेरियल्स की सप्लाई रोककर चीन ने बढ़ाया दबाव

चीन ने 7 महत्वपूर्ण रेयर अर्थ मटेरियल्स के निर्यात पर भी अस्थायी रोक लगा दी है। इन धातुओं का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में होता है। इस फैसले का सीधा असर मोटर व्हीकल, ड्रोन, रोबोट और मिसाइल निर्माण जैसी रणनीतिक इंडस्ट्रीज पर पड़ेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इन प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ सकती हैं।

व्हाइट हाउस ने चीन को बताया जिम्मेदार

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने साफ कहा कि अब गेंद चीन के पाले में है। अमेरिका बातचीत के लिए तैयार है लेकिन दबाव में नहीं झुकेगा। ट्रम्प ने यह भी आरोप लगाया कि चीन ने बोइंग के साथ हुए बड़े सौदे से पीछे हटकर वैश्विक भरोसे को झटका दिया है।

चीन की चेतावनी: हम डरने वाले नहीं, बातचीत बराबरी के स्तर पर हो

चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के टैरिफ फैसले को अनुचित और दबाव बनाने वाला बताया है। प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन ट्रेड वॉर से नहीं डरता और वह हर कदम कानूनी और तार्किक तरीके से उठा रहा है। साथ ही, उन्होंने यह भी दोहराया कि अमेरिका अगर संवाद चाहता है तो उसे बराबरी और सम्मान के साथ बातचीत करनी होगी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • अमेरिका ने चीन पर 245% टैरिफ लगाया, जिसके जवाब में चीन ने कई बड़े कदम उठाए हैं।
  • चीन ने बोइंग के साथ विमान डिलीवरी का सौदा रद्द कर दिया है, जिससे अमेरिका की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी पर असर पड़ा है।
  • रेयर अर्थ मटेरियल्स के निर्यात पर भी चीन ने रोक लगा दी है, जिससे वैश्विक सेमीकंडक्टर, एयरोस्पेस और डिफेंस उद्योग प्रभावित होंगे।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि “हम चीन के साथ बहुत अच्छा सौदा करने जा रहे हैं”, जबकि चीन ने दबाव की राजनीति को नकारा है।
  • चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से बराबरी और सम्मान के आधार पर बातचीत की मांग की, साफ किया कि वो ट्रेड वॉर से डरता नहीं।
अन्य खबरें