Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजरेसिप्रोकल टैरिफ पर ट्रम्प का ऐलान, भारत पर 26% और चीन पर...

रेसिप्रोकल टैरिफ पर ट्रम्प का ऐलान, भारत पर 26% और चीन पर 34% टैरिफ लगेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार देर रात घोषणा की कि अमेरिका भारत पर 26% टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाएगा। ट्रम्प ने कहा कि भारत अमेरिका पर 52% तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका आधा टैरिफ लगाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी देशों से वसूले जाने वाले टैरिफ पूरी तरह रेसिप्रोकल नहीं होंगे, क्योंकि यह कई देशों के लिए कठिन साबित हो सकता है।

ट्रम्प के ऐलान के बाद भारत सरकार ने स्थिति पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधिकारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहे और अमेरिकी टैरिफ के भारत के व्यापार पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों का आकलन किया।

60 देशों पर टैरिफ, बेसलाइन और रेसिप्रोकल टैरिफ लागू

अमेरिका ने भारत सहित करीब 60 देशों पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इनमें चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ शामिल है।
इसके अलावा, सभी विदेशी उत्पादों पर 10% बेसलाइन टैरिफ लगाया जाएगा, जो 5 अप्रैल से लागू होगा। रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल की मध्यरात्रि से प्रभावी होंगे।

ऑटो सेक्टर पर 25% टैरिफ

अमेरिकी ऑटो सेक्टर में भी बदलाव किया गया है। विदेशों में बनने वाले वाहनों पर अब 25% टैरिफ लगेगा, जबकि पहले यह केवल 2.4% था। ट्रम्प ने कहा कि भारत 60% और वियतनाम 70% टैरिफ वसूलता है, जिससे अमेरिका को लंबे समय से नुकसान हुआ है।

नौकरियां और कारखाने लौटाएंगे अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कई देशों ने अमेरिकी बाजार का फायदा उठाकर खुद को समृद्ध बनाया, लेकिन अमेरिकी उत्पादों के लिए अपने बाजारों में सख्ती बरती। अब अमेरिका अपने फायदे के लिए सोच रहा है और नौकरियों को देश में वापस लाने का प्रयास करेगा। ट्रम्प ने साफ किया कि जो कंपनियां अमेरिकी बाजार तक पहुंच चाहती हैं, उन्हें टैरिफ चुकाना होगा। अगर वे छूट पाना चाहती हैं, तो उन्हें अपना उत्पाद अमेरिका में ही बनाना होगा।

कनाडा के डेयरी टैरिफ पर कड़ा रुख

ट्रम्प ने कनाडा के डेयरी टैरिफ को अनुचित बताते हुए कहा कि यह अमेरिकी किसानों के लिए सही नहीं है। अमेरिका ने कई देशों को उनके उद्योगों को बनाए रखने में मदद दी है, लेकिन अब वह अपने किसानों और पशुपालकों के हक में खड़ा होगा।

अमेरिका की आर्थिक आजादी का दिन

ट्रम्प ने इसे अमेरिका की आर्थिक आजादी का दिन करार दिया। उन्होंने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर अमेरिका को फिर से महान बनाया जाएगा। अब कोई भी देश अमेरिकी बाजार का गलत फायदा नहीं उठा सकेगा।

अन्य खबरें