Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने टैरिफ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जल्द ही भारत के आयातों पर समान टैरिफ लागू करेगा, जैसा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर लगाता है।

भारत को लेकर ट्रंप का नया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (19 मार्च) को ब्रेइटबार्ट न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत जल्द ही अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ में कमी करेगा। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि भारत जल्द ही अमेरिका पर लगने वाले टैरिफ में कमी करने जा रहा है। लेकिन 2 अप्रैल से हम भी भारत से उतना ही टैरिफ वसूल करेंगे, जितना वह हमसे लेता है।”

ट्रंप का यह बयान उनके उस दावे के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत टैरिफ में कमी करने को तैयार हो गया है। इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि “जो देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ लगाता है, हम भी उस देश पर उतना ही शुल्क लगाएंगे।”

भारत को ‘टैरिफ किंग’ क्यों कहा ट्रंप ने?

व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत को ‘टैरिफ किंग’ कहा था। उन्होंने इस दौरान भारत में अमेरिकी उत्पादों की बिक्री से जुड़ी चुनौतियों का भी जिक्र किया था।

ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा लगभग 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है, जिसे संतुलित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों पर क्या होगा असर?

  • ट्रंप सरकार ने 2 अप्रैल से भारत पर समान टैरिफ लगाने की घोषणा की।
  • भारत को ‘टैरिफ किंग’ कहकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट संकेत दिया कि व्यापार संतुलन पर ध्यान दिया जाएगा।
  • दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता का प्रभाव अब नीतियों में दिख सकता है।
  • अमेरिका के इस कदम का भारत की निर्यात नीतियों पर असर पड़ सकता है।
 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंध
डोनाल्ड ट्रंप

भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंध

🔹 नया बयान: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि 2 अप्रैल से भारत पर वही टैरिफ लगाया जाएगा, जो भारत अमेरिकी उत्पादों पर लगाता है।
🔹 भारत को ‘टैरिफ किंग’ बताया: ट्रंप ने भारत में अमेरिकी उत्पादों की बिक्री से जुड़ी कठिनाइयों को लेकर चिंता जाहिर की और भारत को ‘टैरिफ किंग’ कहा।
🔹 व्यापार घाटे पर फोकस: अमेरिका ने भारत के साथ 100 बिलियन डॉलर के व्यापार घाटे का हवाला देते हुए संतुलन बनाने की बात कही।
🔹 अंतरराष्ट्रीय प्रभाव: यह टैरिफ नीति भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को प्रभावित कर सकती है और नए व्यापार वार्ता की संभावना बढ़ा सकती है।
🔹 आने वाले कदम: भारत की ओर से किसी नई व्यापार नीति की घोषणा हो सकती है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है।
अन्य खबरें