Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजअमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस 3 दिन जयपुर में: रामबाग पैलेस में रुकेंगे, आमेर...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस 3 दिन जयपुर में: रामबाग पैलेस में रुकेंगे, आमेर किले में चंदा-पुष्पा करेंगी शाही स्वागत

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी भी होंगी। दोनों 23 अप्रैल तक जयपुर में रुकेंगे और फिर ताजमहल देखने के लिए आगरा रवाना होंगे। इस तीन दिन की ट्रिप में वेंस जयपुर की ऐतिहासिक विरासतों जैसे आमेर महल और जंतर-मंतर का भ्रमण करेंगे। जयपुर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस दौरे को लेकर अलर्ट मोड में हैं।

रामबाग पैलेस में दो दिन का शाही ठिकाना

वेंस रामबाग पैलेस में रुकेंगे, जो भारत के सबसे आलीशान और महंगे होटलों में से एक है। करीब 190 साल पुराना यह महल जयपुर के पूर्व शाही परिवार से जुड़ा है और अब ताज ग्रुप के तहत चलता है। यहीं कभी पूर्व महारानी गायत्री देवी भी रहती थीं। दुनिया भर के सेलेब्रिटी और फिल्म स्टार्स इस होटल को अपनी पसंद बताते हैं। वेंस यहां दो दिन रुकेंगे और खास राजस्थानी मेहमान नवाजी का आनंद लेंगे।

आमेर फोर्ट में होगा शाही अंदाज़ में स्वागत

22 अप्रैल को वेंस आमेर महल जाएंगे, जहां उनका स्वागत हाथियों ‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ के जरिए किया जाएगा। ये दोनों हथिनी खास तैयारी के साथ सजाई जाएंगी—चांदी के होदे लगाए जाएंगे और परंपरागत ज्वेलरी पहनाई जाएगी। यह पारंपरिक मेहमान नवाजी जयपुर की खास पहचान है। सूरजपोल गेट पर यह स्वागत समारोह होगा, जिसके लिए हाथी गांव की टीम खास तैयारी कर रही है।

बिल क्लिंटन जैसा होगा हाई लेवल प्रोटोकॉल

वेंस के इस दौरे को लेकर बिल क्लिंटन के जयपुर विजिट की यादें ताजा हो गई हैं। सुरक्षा का स्तर उसी तरह हाई लेवल पर रखा गया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और अमेरिकी वायुसेना के विशेष विमान भी जयपुर लाए गए हैं। साथ ही, इंटरनेट स्पीड से लेकर आमेर महल की हर एंट्री का निरीक्षण अमेरिकी दूतावास की टीम ने किया है। पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

मोदी भी जा सकते हैं वेंस से मिलने

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वेंस से मिलने जयपुर आ सकते हैं। हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक तैयारियां इस बात की ओर इशारा करती हैं। वेंस आमेर फोर्ट में सबसे ज्यादा समय बिताएंगे, जहां वे करीब ढाई घंटे रुकेंगे। यहां उन्हें राजपूताना इतिहास की झलक देखने को मिलेगी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 23 अप्रैल तक जयपुर दौरे पर रहेंगे, उनके साथ पत्नी उषा चिलुकुरी होंगी।
  2. रामबाग पैलेस में दो दिन का स्टे होगा, जो भारत का सबसे लग्जरी होटल माना जाता है।
  3. आमेर महल में चंदा और पुष्पा हथिनी के जरिए पारंपरिक राजस्थानी तरीके से स्वागत किया जाएगा।
  4. सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है, एयरपोर्ट से लेकर महल तक हर जगह चेकिंग और इंटरनेट टेस्टिंग चल रही है।
  5. पीएम मोदी के भी जयपुर पहुंचने की संभावना है, हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।
अन्य खबरें