Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजउत्तराखंड सीएम ने कहा– UCC से सुधरेगी मुस्लिम महिलाओं के हालात, ये...

उत्तराखंड सीएम ने कहा– UCC से सुधरेगी मुस्लिम महिलाओं के हालात, ये कानून जनता के लिए सम्मान की बात

नेशनल ब्रेकिंग: Uniform Civil Code: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूपी के गजरौला स्थित वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी परिसर में रविवार को एक सम्मान समारोह में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता का सम्मान बताया और कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय जनता के आशीर्वाद और समर्थन से संभव हो सका है।

सीएम धामी का यूसीसी के महत्व पर जोर

सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता संविधान की आत्मा को साकार करने वाला कानून है। यह बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करने और भारतीय संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम है। उन्होंने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता ने भाजपा सरकार को पुनः चुना, जिससे इस ऐतिहासिक फैसले की नींव रखी जा सकी।

महिला सशक्तिकरण के नए युग की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने यूसीसी को महिलाओं के अधिकारों के लिए सुरक्षा कवच बताते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण का नया युग शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को हलाला, बहुविवाह, बाल विवाह और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं से मुक्ति मिली है। अब किसी भी महिला को संपत्ति और उत्तराधिकार के मामले में भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यूसीसी का समाज पर सकारात्मक प्रभाव

सीएम धामी ने यूसीसी को एक ऐसा कानून बताया, जो जाति, धर्म और लिंग के आधार पर होने वाले कानूनी भेदभाव को खत्म करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस कानून के लागू होने के बाद कई मुस्लिम महिलाओं ने उनका आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू होने से न्यायिक प्रक्रिया को सरल और तेज किया जाएगा, और यह समाज में समरसता स्थापित करने का एक उपकरण बनेगा।

धार्मिक और सांस्कृतिक समानता को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कानून किसी भी धर्म या पंथ के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह समाज की कुप्रथाओं को समाप्त करने और समानता की भावना को मजबूत करने के लिए है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई मुस्लिम देशों और सभ्य देशों में पहले ही समान नागरिक संहिता लागू है।

सीएम का विश्वास – यूसीसी से प्रेरित होंगे अन्य राज्य

सीएम धामी ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड में लागू की गई समान नागरिक संहिता का प्रभाव पूरे भारत में महसूस किया जाएगा। उन्होंने इसे मां गंगा से तुलना करते हुए कहा कि जैसे गंगा उत्तराखंड से निकलकर पूरे देश को पवित्र जल से अभिसिंचित करती है, वैसे ही यूसीसी का प्रभाव देश के अन्य राज्यों को प्रेरित करेगा।

अन्य खबरें