भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कोहली ने इस बार मैदान के बाहर अपनी रणनीति से चर्चा बटोरी है। उन्होंने जर्मनी की मशहूर स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा की 300 करोड़ रुपये की डील को ठुकरा दिया है।
यह वही प्यूमा है, जिसके साथ कोहली ने 2017 में आठ साल के लिए 110 करोड़ का करार किया था। इस अनुबंध की मियाद अब खत्म हो रही है, जिसके बाद प्यूमा ने उन्हें नए सिरे से 300 करोड़ का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कोहली ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
प्यूमा ने दी विदाई, कोहली को कहा- भविष्य के लिए शुभकामनाएं
प्यूमा इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि विराट कोहली के साथ उनका सात सालों का साथ यादगार रहा। इस दौरान कई बेहतरीन कैंपेन और प्रॉडक्ट लॉन्च हुए, जिनमें कोहली की छवि का बड़ा योगदान था। कंपनी ने कहा कि वह अब अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों में निवेश पर ध्यान देगी और भारत में खेलों का इकोसिस्टम बनाने पर फोकस करेगी।
क्यों ठुकराया विराट ने करोड़ों का ऑफर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली अब खुद के बिजनेस विस्तार की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं। उनकी कंसल्टेंसी एजेंसी ‘Sporting Beyond’ के जरिए कोहली अब Agilitas नामक कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं, जिसके वह को-फाउंडर भी हैं।
इस कंपनी की स्थापना 2023 में प्यूमा इंडिया और साउथईस्ट एशिया के पूर्व एमडी अभिषेक गांगुली के साथ मिलकर की गई थी। अब दोनों मिलकर कोहली के लाइफस्टाइल और एथलेटिक ब्रांड One8 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
खेल के बाद की दुनिया के लिए बना रहे मजबूत नींव
इस फैसले से साफ है कि कोहली अब सिर्फ क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट की भूमिका में भी आगे बढ़ना चाहते हैं। उनकी फिटनेस और मैदान पर योगदान को देखते हुए वो आने वाले कुछ साल और खेल सकते हैं, लेकिन अब उनकी नजर क्रिकेट के बाद की जिंदगी पर भी टिक गई है।
One8, जो अब तक प्यूमा के साथ जुड़ा हुआ था, अब कोहली की अगुवाई में एक स्वतंत्र ग्लोबल ब्रांड बनने की राह पर है।