नेशनल ब्रेकिंग: भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वे फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। क्रिकेट के प्रति उनका प्यार अब भी उतना ही गहरा है, और वे इस खेल को पूरी तरह से एंजॉय कर रहे हैं। कोहली ने यह बयान IPL 2024 से पहले अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को दिए एक इंटरव्यू में दिया।
उन्होंने कहा, “जब भी क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आएगा, मैं खुद इसकी घोषणा कर दूंगा। फिलहाल, मैं इस बारे में कोई फैसला नहीं ले रहा हूं।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे के खराब प्रदर्शन से खुद पर थे नाराज
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने प्रदर्शन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे 9 पारियों में केवल 190 रन बना सके, जो उनके करियर के सबसे निराशाजनक दौर में से एक रहा। उन्होंने इसे 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद सबसे कठिन समय बताया।
“मैं अपने प्रदर्शन से बेहद निराश था। जब आप लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, तो लोगों की उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं। जब मैं खराब खेला, तो मुझे खुद से भी ज्यादा बुरा लगा।”
कोहली ने स्वीकार किया कि उनके दिमाग में यह चल रहा था कि दौरे के केवल 2-3 दिन ही बचे हैं, और उन्हें हर हाल में परफॉर्म करना है। इसी दबाव ने उनके प्रदर्शन को और प्रभावित किया।
राहुल द्रविड़ ने दी अहम सलाह
कोहली ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का भी जिक्र किया और बताया कि उन्होंने मुश्किल वक्त में उनकी काफी मदद की। द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी कि वे केवल उपलब्धियों के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के लिए खेलें।
“राहुल भाई ने कहा कि जब तक खेल के लिए प्यार बना रहे, तब तक खेलते रहो। जब अंदर से यह आवाज आने लगे कि अब मैं इस लेवल पर क्रिकेट नहीं खेल सकता, तब ही रिटायरमेंट के बारे में सोचो।”
ओलिंपिक के लिए नहीं लूंगा रिटायरमेंट वापस
कोहली ने 2028 के ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी को लेकर खुशी जाहिर की, लेकिन साफ किया कि वे टी-20 फॉर्मेट में अपने संन्यास के फैसले को नहीं बदलेंगे।
“ओलिंपिक में क्रिकेट का शामिल होना खेल के लिए बड़ी जीत है। IPL ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। ओलिंपिक चैंपियन बनने का अनुभव शानदार होता, लेकिन इसके लिए मैं अपना रिटायरमेंट वापस नहीं लूंगा।”
चैंपियंस ट्रॉफी में किया शानदार कमबैक
ऑस्ट्रेलिया दौरे की निराशा के बाद कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में जोरदार वापसी की। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन किया और टीम को 12 साल बाद खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। वे टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
RCB के लिए खेलेंगे IPL 2024
कोहली IPL 2024 में भी अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलेंगे। वे 2008 से इसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। इस सीजन में RCB की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे, जबकि टीम अपने पहले मुकाबले में 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उतरेगी।
विराट कोहली के ये बयानों से साफ है कि वे क्रिकेट को लेकर अब भी उतने ही जुनूनी हैं और निकट भविष्य में किसी भी तरह की सन्यास घोषणा की कोई योजना नहीं बना रहे हैं।

- रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं: विराट कोहली ने स्पष्ट किया कि वे अभी क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखते।
- ऑस्ट्रेलिया दौरे से निराश: 9 पारियों में 190 रन बनाकर खुद के प्रदर्शन से नाखुश थे, इसे अपने करियर का सबसे मुश्किल दौर बताया।
- राहुल द्रविड़ की अहम सलाह: भारतीय कोच ने कोहली को जुनून के साथ खेलने की सीख दी, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला।
- IPL 2024 में वापसी: विराट इस सीजन में RCB के लिए खेलेंगे, टीम की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे।
- चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई।