Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeस्पोर्ट्सWTC 2025-27 में आ सकता है नया बोनस पॉइंट सिस्टम: बड़ी जीत...

WTC 2025-27 में आ सकता है नया बोनस पॉइंट सिस्टम: बड़ी जीत पर मिलेंगे अतिरिक्त अंक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आगामी अप्रैल में होने वाली बैठक में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले साइकल के लिए नए बोनस पॉइंट सिस्टम पर विचार कर सकती है। इस प्रस्ताव के तहत, अगर कोई टीम ऊंची रैंकिंग वाली टीम को हराती है या बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है, तो उसे अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से होगी WTC 2025-27 की शुरुआत

WTC 2025-27 का नया साइकल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा, जो जुलाई 2025 में खेली जाएगी। यह नया पॉइंट सिस्टम लागू हुआ तो टेस्ट क्रिकेट और ज्यादा रोमांचक हो सकता है, क्योंकि इससे टीमों को अधिक प्रतिस्पर्धी और आक्रामक खेल दिखाने की प्रेरणा मिलेगी।

कैसा है मौजूदा पॉइंट सिस्टम?

अभी टेस्ट चैंपियनशिप में जीतने पर 12 अंक, टाई पर 6 और ड्रॉ पर 4 अंक मिलते हैं। लेकिन नए सिस्टम के तहत पारी या बड़े अंतर से जीतने पर अतिरिक्त बोनस अंक मिलने की संभावना है। ICC से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “यह मुद्दा लंबे समय से चर्चा में है। कई टीमों का मानना है कि जब वे मजबूत टीमों को हराती हैं, तो उन्हें अतिरिक्त इनाम मिलना चाहिए।”

भारत के इंग्लैंड दौरे के साथ बदलेगा WTC का समीकरण

भारत जुलाई 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगा, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से WTC 2025-27 का नया सफर शुरू होगा। भारत के पूर्व खिलाड़ी ने इस बदलाव को सकारात्मक बताया और कहा, “अगर यह नियम लागू होता है, तो टेस्ट क्रिकेट और ज्यादा रोमांचक हो जाएगा, क्योंकि टीमें ड्रॉ के बजाय जीत के लिए खेलेंगी।”

WTC 2023-25 का फाइनल होगा ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ICC की बैठक में नए पॉइंट सिस्टम पर फैसला लिया जा सकता है। अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. नया बोनस पॉइंट सिस्टम: ICC अप्रैल 2025 में बैठक कर WTC 2025-27 के लिए नए बोनस पॉइंट सिस्टम पर विचार करेगा।
  2. बड़ी टीमों को हराने पर इनाम: ऊंची रैंकिंग वाली टीम को हराने या बड़े अंतर से जीतने पर अतिरिक्त अंक दिए जा सकते हैं।
  3. भारत-इंग्लैंड टेस्ट से शुरुआत: WTC 2025-27 का सफर जुलाई 2025 में भारत और इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा।
  4. मौजूदा पॉइंट सिस्टम: अभी टेस्ट चैंपियनशिप में जीतने पर 12 अंक, टाई पर 6 और ड्रॉ पर 4 अंक मिलते हैं।
  5. WTC 2023-25 फाइनल: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11-15 जून को लॉर्ड्स में WTC 2023-25 का फाइनल खेला जाएगा।
अन्य खबरें