नेशनल ब्रेकिंग. बजट सत्र का सोमवार को चौथा दिन है और संसद में फिर से हंगामे की संभावना जताई जा रही है। पिछले तीन दिन विपक्षी दलों द्वारा शिक्षा नीति (NEP) और बॉर्डर पर रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था। आज भी DMK और कांग्रेस इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।
DMK का विरोध जारी, शिक्षा नीति और ट्राय-लैंग्वेज पर टकराव
बजट सत्र के पहले तीन दिनों में DMK सांसदों ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) और ट्राय-लैंग्वेज सिस्टम को लेकर जमकर विरोध किया। उनका कहना है कि यह नीति राज्यों के अधिकारों में दखल देती है और हिंदी को जबरन थोपने की कोशिश की जा रही है। आज भी इस मुद्दे पर सदन में गरमागरमी हो सकती है।
अडाणी के प्रोजेक्ट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सुरक्षा पर जताई चिंता
तीसरे दिन कांग्रेस ने गुजरात में भारत-पाक बॉर्डर के पास अडाणी ग्रुप के रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने संसद में सवाल किया कि क्या यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है? उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट बॉर्डर से सिर्फ 1 किमी की दूरी पर स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि सीमा के 10 किमी तक के क्षेत्र में निर्माण प्रतिबंधित होता है।
कांग्रेस ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या इस प्रोजेक्ट को विशेष छूट दी गई थी। सरकार ने जवाब दिया कि सभी जरूरी मंजूरियां लेने के बाद ही यह अनुमति दी गई है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को लेकर और गहराई से चर्चा की मांग कर सकता है।
आज लोकसभा में पेश होंगी विभिन्न स्थायी समितियों की रिपोर्ट
इसके अलावा, आज संसद में रक्षा, विदेश और सामाजिक न्याय से जुड़ी स्थायी समितियों की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इन रिपोर्टों में देश की सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय संबंध और सामाजिक सुधारों से जुड़े कई अहम बिंदु शामिल होंगे।
